Advertisement

असीम रियाज में अपनी झलक देखते हैं बिग बॉस 9 के विनर प्रिंस नरूला, यूं की तारीफ

असीम रियाज बिग बॉस के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शुमार किए जा रहे हैं. बिग बॉस के फैन्स के साथ कई सेलेब्स भी असीम को शो का विजेता बनता देखना चाहते हैं.

असीम रियाज, प्रिंस नरूला असीम रियाज, प्रिंस नरूला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज को पहले जहां सबसे वीक कंटेस्टेंट समझा जा रहा था, वहीं अब असीम शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शुमार किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर असीम की बड़ी फैन फॉलोइंग है. बिग बॉस के फैन्स के साथ कई सेलेब्स भी असीम को शो का विजेता बनता देखना चाहते हैं.

प्रिंस ने असीम के लिए कही ये बात-

Advertisement

अब बिग बॉस के 9 के विनर प्रिंस नरूला असीम रियाज के सपोर्ट में सामने आए हैं. प्रिंस ने बताया कि वो असीम में खुद की झलक देखते हैं. सोशल मीडिया पर प्रिंस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रिंस असीम को सपोर्ट करते हुए कह रहे हैं- अभी हम बिग बॉस देख रहे थे. मुझे असीम बहुत पसंद है, क्योंकि बाकी सबके पास बहुत सारा नाम था. बहुत सारा टीवी पर काम किया है सबने. शो में आकर उनकी अपनी एक ऑडियंस है. लेकिन असीम बहुत अच्छा कर रहा है. वो स्टैंड लेता है, वो लड़ सकता है.

प्रिंस ने आगे कहा- कभी-कभी उसकी लड़ाई में अपनी झलक देखता हूं. मैं कुर्सियां पकड़ लेता हूं जब वो झगड़ता है कि मैं क्यों नहीं हूं भाई. मैं सबकी वॉट लगा देता.

Advertisement

बता दें कि बीते दिनों पारस छाबड़ा संग असीम रियाज की लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरीं. पारस के असीम को बेइज्जत करने के बाद जिस तरह असीम ने धैर्य से रिएक्ट किया और लड़कियों की इज्जत करने की बात की. उसने फैन्स का दिल जीत लिया. असीम और पारस की लड़ाई के बाद कई सेलेब्रिटीज भी असीम के सपोर्ट में सामने आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement