Advertisement

कोरोना से हुआ फैन का निधन, सोशल मीडिया पर भावुक हुईं रश्मि देसाई

रश्मि ने रोने वाले और उदासी वाले इमोजी बनाते हुए लिखा, दुआ कर रही हूं कि यह वायरस और किसी की जान न ले. चलो एक साथ इस दुनिया के लिए प्रार्थना करते हैं कि सब जल्दी ही ठीक हो जाए.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बिग बॉस 13 फेम रश्मि देसाई की एक फैन का निधन हो गया. अपने फैन के निधन की खबर सुनकर रश्मि सोशल मीडिया पर काफी भावुक होती नजर आईं. उन्होंने अपनी फैन के लिए 2 ट्वीट किए जिनमें उन्होंने अपनी फैन को श्रद्धांजलि दी है. रश्मि ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "जिंदगी बहुत अजीब है, जिंदगी बहुत मुश्किल है. यह अच्छा नहीं हुआ. बहुत बेबस महसूस कर रही हूं. रश्मि की फैन, आपके परिवार को मेरा ढेर सारा प्यार."

Advertisement

रश्मि ने रोने वाले और उदासी वाले इमोजी बनाते हुए लिखा, "दुआ कर रही हूं कि यह वायरस और किसी की जान न ले. चलो एक साथ इस दुनिया के लिए प्रार्थना करते हैं कि सब जल्दी ही ठीक हो जाए." रश्मि ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, "सेलेब्रिटी होने का असली अहसास हमें आप लोगों के जरिए होता है दोस्तों. इस तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर. ये उसका आखिरी ट्वीट था और उस वक्त में उसने मुझे याद किया."

रश्मि ने फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "बहुत सारा प्यार और सम्मान और उसके परिवार के लिए प्रार्थनाएं." बता दें कि रश्मि देसाई की फैन ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा था कि वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है और रश्मि उसका नाम अपनी दुआओं में याद रखे. फैन ने लिखा कि अगर वह नहीं बच पाई तो कोई रश्मि को ये बता दें कि उसने उन्हीं के लिए ट्विटर ज्वॉइन किया था. मालूम हो कि रश्मि बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय करने में कामयाब रही थीं.

Advertisement
आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से

अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!

विवादों से भरा रहा बिग बॉस

बिग बॉस का इस साल का सीजन काफी विवादों से भरा रहा है. इस साल के शो में सबसे बड़े विवादों की बात करें तो विजेता ट्रॉफी दिए जाने और विनर के नाम के चुनाव को लेकर काफी बहस रही. टॉप 2 में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला पहुंचे थे. सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर रहे जबकि बहुत से लोगों का ये मानना रहा कि आसिम ज्यादा पॉपुलर और डिजर्विंग थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement