Advertisement

सिद्धार्थ डे की चोट देख भड़के फैंस, सलमान पर लगाया आरती-शहनाज को बचाने का आरोप

बिग बॉस के सरप्राइज मिड वीक एविक्शन में सिद्धार्थ डे शो में एलिमिनेट हो गए हैं. दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने की वजह से सिद्धार्थ डे का सफर शो में खत्म हो गया है. शो से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए सिद्धार्थ डे ने शो में उनके शरीर पर आए जख्मों के बारे में ना सिर्फ बताया बल्कि दर्शकों को अपने जख्म भी दिखाए.

सिद्धार्थ डे सिद्धार्थ डे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

बिग बॉस के सरप्राइज मिड वीक एविक्शन में सिद्धार्थ डे शो में एलिमिनेट हो गए हैं. दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने की वजह से सिद्धार्थ डे का सफर शो में खत्म हो गया है. शो से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए सिद्धार्थ डे ने शो में उनके शरीर पर आए जख्मों के बारे में ना सिर्फ बताया बल्कि दर्शकों को अपने जख्म भी दिखाए.

Advertisement

बता दें कि सिद्धार्थ डे को पिछले नॉमिनेशन टास्क में काफी टॉर्चर किया गया था. आरती सिंह और शहनाज गिल ने सिद्धार्थ की बॉडी पर ब्लीज, लाल मिर्च पाउडर समेत कपड़े धोने का सर्फ तक डाला था. इन सब टॉर्चर की वजह से सिद्धार्थ डे की बॉडी पर कई जख्म पहुंचे थे और अभी भी उनका ट्रीटमेंट चल रहा है.

मीडिया को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ डे ने अपने जख्म दिखाने के साथ अपनी गर्दन पर जली हुई स्किन के निशान भी दिखाए. इस बारे में पूछे जाने पर सिद्धार्थ ने कहा- अपने शरीर पर पहुचें इस जख्म को ठीक करने के लिए उन्हें दिनभर में 20 गोलियां खानी पड़ रही हैं.

सलमान खाम पर क्यों भड़क रहे हैं फैन्स?

सिद्धार्थ डे के शरीर पर पहुंचे घाव को देखकर लोग सोशल मीडिया पर सलमान खान और शो के मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स सलमान खान और बिग बॉस के मेकर्स पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने सिद्धार्थ डे के घाव को दिखाने के बजाए आरती सिंह और शहनाज गिल को सपोर्ट किया. यूजर्स का यह भी कहना कि मेकर्स ने इतना सब होने पर भी आरती और शहनाज के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया, बल्कि उन्हें सही बताकर सपोर्ट किया.

Advertisement

आइए आपको बताते हैं सोशल मीडिया यूजर्स क्या कह रहे हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement