Advertisement

Bigg Boss13: GK में भी कंफ्यूज हैं आरती सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री के नाम में की ये गलती

सुनील का एक्ट खत्म होने के बाद जब होस्ट सलमान खान ने आरती सिंह से पूछा कि ये पगड़ी वाले कौन थे? तो आरती की जुबान फिसल गई और उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे उनपर लोग खूब हंसे.

आरती सिंह आरती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

बिग बॉस 13 के फिनाले में खूब मस्ती और मजा देखने को मिला. इस शो में जहां सलमान खान और टॉप 6 कंटेस्टेंट्स - सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, रश्मि देसाई, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा और शहनाज गिल ने बढ़िया डांस परफॉरमेंस दी वहीं इस एपिसोड में काफी मस्ती-मजाक भी देखने को मिला.

इस मस्ती-मजाक को बढ़ाने और कॉमेडी का तड़का लगाने आए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर. सुनील ने बिग बॉस 13 के फिनाले में अलग-अलग लोगों की एक्टिंग की. इसमें वे अमेरिका के राष्ट्रपति, अमिताभ बच्चन, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सलमान खान और अजय देवगन के किरदार तानाजी की मिमिक्री की.

Advertisement

आरती की फिसली जुबान

ऐसे में सुनील का एक्ट खत्म होने के बाद जब होस्ट सलमान खान ने आरती सिंह से पूछा कि ये पगड़ी वाले कौन थे? तो आरती की जुबान फिसल गई और उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे उनपर लोग खूब हंसे. सही जवाब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह था लेकिन आरती ने कहा मनमोहन देसाई.

ये सुनकर सभी लोग पहले चौंके और फिर हंसने लगे. इसपर सलमान ने कहा कि अरे ये मनमोहन देसाई कौन है? तब आरती हंसीं और उन्होंने सलमान खान को सॉरी बोला.

Bigg Boss 13: ग्रैंड फिनाले में हिमांशी खुराना को अंगूठी पहनाएंगे आसिम रियाज, देखें वीडियो

फिनाले में नजर आएंगे 'अमिताभ बच्चन', देखिए Bigg Boss 13 की झलक

बता दें कि बिग बॉस 13 का फिनाले काफी रंगीन रहा. फिनाले वाले दिन घर से बाहर सबसे पहले पारस छाबड़ा निकले. 50 लाख की धनराशि में से पारस को 10 लाख रुपये घर ले जाने का मौका मिला.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement