Advertisement

Bigg Boss 13: फिनाले एपिसोड में परफॉर्म करेगी दलजीत कौर, दूसरे हफ्ते में हो गई थीं एविक्ट

बिग बॉस सीजन 13 में वह सिर्फ दो ही हफ्तों की मेहमान रहीं. इसके बाद उन्हें घर से बेघर हो जाना पड़ा. शो के फिनाले एपिसोड में दलजीत कौर परफॉर्म करेंगी.

Bigg Boss 13: दलजीत कौर Bigg Boss 13: दलजीत कौर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले एपिसोड शनिवार रात कलर्स टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई और आसिम रियाज शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंचने वाले कंटेस्टेंट हैं. शो के इस सीजन का विनर कौन होगा ये तो एपिसोड के टेलीकास्ट के बाद ही साफ होगा लेकिन शो में क्या कुछ होने वाला है इसके टीजर्स जारी होने शुरू हो गए हैं.

Advertisement

शो के फिनाले एपिसोड को ज्यादा से ज्यादा दिलचस्प और सनसनीखेज बनाने के लिए कई परफॉर्मेंस इसमें शामिल की जाएंगी. इसमें शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंचे कंटेस्टेंट्स की परफॉरमेंस के अलावा बाकी अन्य परफॉर्मेंस भी शामिल होंगी. शो के इस सीजन में कई शॉकिंग एविक्शन हुए हैं और दलजीत कौर उन्हीं में से एक थीं. दलजीत टीवी का जाना पहचाना चेहरा हैं.

माना जा रहा था कि वह शो में लंबा सफर तय करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बिग बॉस सीजन 13 में वह सिर्फ दो ही हफ्तों की मेहमान रहीं. इसके बाद उन्हें घर से बेघर हो जाना पड़ा. शो के फिनाले एपिसोड में दलजीत कौर परफॉर्म करेंगी. ट्विटर पर ट्वीट करके उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने स्टाइलिश आउटफिट में एक फोटो शेयर की है.

रिलीज के कुछ देर बाद ही इंटरनेट पर लीक हुई लव आज कल

Advertisement

अनुराग कश्यप बोले- पहले लगा था मर गए, जामिया आकर लगा हम जिंदा हैं

स्वयंवर में नजर आएंगी दलजीत

फोटो के कैप्शन में दलजीत ने लिखा- मेरा लुक बिग बॉस 13 के फिनाले के लिए. बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 की एंडिंग से पहले ही टीवी चैनल ने आगे के लिए दर्शकों के एंटरटेनमेंट की तैयारी कर दी. शहनाज गिल और पारस छाबड़ा टीवी शो मुझसे शादी करोगे में नजर आएंगे. इस शो में दोनों का स्वयंवर दिखाया जाएगा. हालांकि शहनाज के पिता ने इस शो पर आपत्ति जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement