Advertisement

Bigg Boss 13: हिमांशी के लिए मजनू बने आसिम रियाज, Chocolate Day पर स्पेशल सरप्राइज

Bigg Boss 13 चॉकलेट डे के स्पेशल दिन हिमांंशी खुराना ने आसिम रियाज को याद करते हुए बताया है कि आसिम ने किस तरह उन्हें चॉकलेट डे के लिए सरप्राइज दिया.

Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना, आसिम रियाज Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना, आसिम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं. आसिम को बिग बॉस में हिमांशी से प्यार हुआ और उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया. हिमांशी भी आसिम के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर चुकी हैं.

Chocolate Day के लिए हिमांशी को आसिम से मिला ये सरप्राइज-

हिमांशी बिग बॉस के घर से कुछ हफ्ते पहले ही बाहर हो चुकी हैं, लेकिन आसिम अभी भी बिग बॉस के घर के अंदर हैं. हिमांशी बाहर रहकर ही आसिम को सपोर्ट कर रही हैं. आज चॉकलेट डे के स्पेशल मौके पर हिमांशी ने आसिम को याद किया है और फैन्स के साथ एक खूबसूरत किस्सा शेयर करते हुए बताया कि आसिम ने किस तरह बिग बॉस के घर में रहते हुए उनको चॉकलेट डे विश किया है.

Advertisement

Bigg Boss 13: 50 साल बाद शहनाज संग कैसा होगा गौतम-कार्तिक का कनेक्शन, मजेदार टास्क

हिमांशी ने ट्वीट कर लिखा- हैप्पी चॉकलेट डे. एक चीज शेयर करती हूं जब मैं बिग बॉस से बाहर आई तो मेरी मेकअप किट बाद में आई. मैंने घर आकर जब उसे खोलकर देखा तो उसमें चॉकलेट्स थीं और काजल से लिखा एक नोट था. उसमें लिखा था हैप्पी चॉकलेट डे मजनू की तरफ से.

Bigg Boss 13:आरती-शहनाज को छोड़कर सिद्धार्थ ने पारस को क्यों किया सपोर्ट? बताई वजह

बता दें कि आसिम बिग बॉस 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग और पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं. आसिम पॉपुलैरिटी के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर दे रहे हैं. आसिम एलीट क्लब के सबसे पहले मेंबर बने थे और अब उन्होंने फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है. आसिम को फैन्स और सेलेब्स का जमकर सपोर्ट मिल रहा है. कई लोग आसिम को सीजन 13 का विजेता बता रहे हैं. ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि फैन्स की उम्मीदों के मुताबिक, सीजन 13 की ट्रॉफी आसिम अपने नाम कर पाते हैं या नहीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement