Advertisement

घड़ी के बिना बिग बॉस में रहना है कितना मुश्किल? हिंदुस्तानी भाऊ ने बताया

शो से निकलने के बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने आज तक को दिए इंटरव्यू में शो से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताई हैं.

हिंदुस्तानी भाऊ हिंदुस्तानी भाऊ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

बिग बॉस 13 के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स में शुमार हिंदुस्तानी भाऊ का शो में सफर खत्म हो गया है. बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड में हिंदुस्तानी भाऊ शो से एलिमिनेट हो गए हैं. हिंदुस्तानी भाऊ का सफर शो में छोटा तो था, लेकिन काफी अच्छा रहा. अब शो से निकने के बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने आज तक को दिए इंटरव्यू में शो से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताई हैं.

Advertisement

बिना घड़ी के बिग बॉस के घर में कितना मुश्किल है रहना?

हिंदुस्तानी भाऊ ने इंटरव्यू में बताया- बिग बॉस के घर में कोई घड़ी नहीं होती है, इसलिए टाइम का कुछ पता ही नहीं चलता है. सिर्फ लाइट ही दिखती हैं. दिन निकलता है तो पता चलता है सुबह हो गई है. वहां पूरे दिन का कुछ पता नहीं चलता है कि कितने बजे हैं, इसलिए लोग अंदर रहकर डिस्टर्ब हो जाते हैं.

हिंदुस्तानी भाऊ ने आगे कहा- आप अपने घर में टाइम देखकर उठते हैं, टाइम देखकर काम करते हैं. लेकिन बिग बॉस के घर में टाइम का पता नहीं चलता है. कभी-कभी लोग सुबह के 4 बजे खाना खाते हैं, क्योंकि उन्हें समय नहीं पता होता. इसलिए लोग घर में दिन में सो जाते हैं, क्योंकि घड़ी ना होने से वहां नींद सही तरीके से नहीं मिलती है.

Advertisement

बिग बॉस के घर में अपने यादगार पलों के बारे में बात करते हुए हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि उन्होंने घर में जो सबके साथ खूबसूरत पल बिताए हैं और घरवालों ने उन्हें जो प्यार दिया है वो उनके लिए सबसे ज्यादा यादगार है, जिसे वो कभी नहीं भूलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement