Advertisement

विकिपीडिया पर अरहान के बच्चा होने की डिटेल देख शॉक्ड हुईं काम्या पंजाबी

दरअसल, अरहान खान को एक बच्चा है. लेकिन उन्होंने रश्मि को इसके बारे में नहीं बताया था. अब काम्या पंजाबी ने इस पर कमेंट किया है.

रश्मि देसाई और अरहान खान रश्मि देसाई और अरहान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

बिग बॉस का 13वां सीजन एग्रेशन और पर्सनल इक्वेशन के चलते खबरों में बना हुआ है. शो में जबरदस्त एग्रेशन देखने को मिल रहा है. वहीं वीकेंड के वार में सलमान खान ने अरहान की पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए, जिन्हें सुन रश्मि देसाई दंग रह गईं. वो बहुत रोईं. सलमान खान ने घर के अंदर जाकर उन्हें संभाला.

दरअसल, अरहान खान को एक बच्चा है. लेकिन उन्होंने रश्मि को इसके बारे में नहीं बताया था. अब काम्या पंजाबी ने इस पर कमेंट किया है. उन्होंने एक फैन के ट्वीट को रिट्वीट किया है. उस ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट अटैच था. स्क्रीन शॉट अरहान खान के विकिपीडिया पेज का है. ट्वीट को रिट्वीट करते हुए काम्या ने लिखा- मैं शॉक्ड हूं.

Advertisement

क्या लिखा है ट्वीट में?

उस ट्वीट में लिखा- ये स्क्रीन शॉट ये खुलासा करता है कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड है. अरहान की शादी हुई थी और उन्हें एक बच्चा भी है, ये जानकारी विकिपीडिया पर उपलब्ध है. तो कैसे 2 साल की रिलेशनशिप के बाद रश्मि देसाई को नहीं पता.  

बता दें कि रश्मि अरहान का सच जानने के बाद सदमे में हैं. जैसे-तैसे खुद को संभाल रही हैं. इसी बीच सोमवार के एपिसोड में अरहान खान शॉकिंग स्टेटमेंट देते दिखे. शेफाली बग्गा से बातचीत में अरहान कह रहे थे- अगर मैं बिग बॉस की ट्रॉफी जीतता भी हूं तो मैं उसे अपने पास नहीं रखूंगा बल्कि मैं उसे रश्मि की खुशी के लिए उसे दे दूंगा. खत्म हो चुकी थी रश्मि देसाई, सड़क पर थी. वहां से लेकर यहां तक (बिग बॉस) मैं रश्मि को कैसे लेकर आया हूं मेरा दिल जानता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement