Advertisement

बिग बॉस: आखिर क्यों एक-दूसरे पर चिल्लाए सलमान खान-कंगना रनौत?

शो में कंगना रनौत आने वाली हैं. यहां वो सलमान से एंटरटेनमेंट का पंगा लेने वाली हैं. शो में सलमान और कंगना खूब मस्ती करेंगे.

कंगना रनौत और सलमान खान कंगना रनौत और सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार में हर बार कुछ धमाल देखने को मिलता है. बॉलीवुड के कई सितारे शो में अपनी फिल्म प्रमोट करने के लिए भी आते हैं. शनिवार के एपिसोड में अजय देवगन और काजोल ने एंट्री ली थी. उन्होंने सलमान संग खूब मस्ती की. अब रविवार का एपिसोड भी काफी मजेदार होने वाला है.

बिग बॉस में सलमान से एंटरटेनमेंट का 'पंगा' लेंगी कंगना

Advertisement

शो में कंगना रनौत आने वाली हैं. यहां वो सलमान से एंटरटेनमेंट का 'पंगा' लेने वाली हैं. शो में सलमान और कंगना खूब मस्ती करेंगे. शो के प्रोमो सामने आ गए हैं. प्रोमो में कंगना सलमान से कहती हैं घर के अंदर लोग हमेशा चिल्लाकर बात करते हैं.

इसके बाद सलमान खान और कंगना भी उसी तरह से बात करते हैं जैसे घरवाले करते हैं और खूब मजे लेते हैं. गुस्से में सलमान एक फिल्म का डायलॉग बोलते हैं. वहीं कंगना भी फिर एक डायलॉग बोलती हैं. फिर दोनो खूब हंसते हैं. सोशल मीडिया पर कंगना और सलमान का ये मस्ती भरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

शो की बात करें तो वीकेंड का वार के शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को जमकर लताड़ा. सलमान खान के निशाने पर सबसे ज्यादा असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई थे. सलमान काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने रश्मि को घर से बाहर निकलने तक के लिए कह दिया. वहीं सिद्धार्थ को गुस्से पर काबू रखने की हिदायत दी. असीम को भी ढंग से खेलने और तमीज से बात करने के लिए कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement