Advertisement

BB 13: कोयना ने उठाया शहनाज के कैरेक्टर पर सवाल, बोलीं- लड़कों के साथ...

बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े हर सीजन में देखे जाते हैं. लेकिन बिग बॉस 13 में शुरुआती हफ्तों में ही कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ सारी हदें पार करते हुए लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. शो में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. सभी एक दूसरे पर निशाना साधने और नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

शहनाज और कोयना मित्रा शहनाज और कोयना मित्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े हर सीजन में देखे जाते हैं. लेकिन बिग बॉस 13 में शुरुआती हफ्तों में ही कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ सारी हदें पार करते हुए लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. शो में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. सभी एक दूसरे पर निशाना साधने और नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement

बीते दिन शुक्रवार के एपिसोड में फिशरी टास्क के दौरान पारस शहनाज को सफाई देते नजर आए. पारस ने शहनाज को कहा कि उन्हें नहीं पता था कि क्वीन टास्क में दलजीत उनकी मटकी फोड़ेंगी. पारस शहनाज को यकीन दिलाने के लिए दलजीत को उनके बेटे की कसम खाकर सच बोलने को कहते हैं. लेकिन दलजीत कहती हैं कि उन्होंने ये बात पारस को बताई थी कि वो क्वीन की रेस से शहनाज को बाहर करेंगी.

कोयना ने शहनाज को क्या कहा?

देखते ही देखते पारस और शहनाज के बीच की लड़ाई में कोयना भी शामिल हो जाती हैं. कोयना शहनाज को 'अनएजुकेटेड वुमन' कहती हैं. कोयना की ये बात सुनकर शहनाज गुस्से में कोयना को कहती हैं कि वो बेहद गंदा गेम खेल रही हैं. उन्हें घर में आने से पहले चेक करना चाहिए था कि घर में आ रहे कंटेस्टेंट्स पढ़े लिखे हैं या नहीं.

Advertisement

इसी बीच कोयना शहनाज के कैरेक्टर पर पर्सनल कमेंट करती हैं. कोयना शहनाज से कहती हैं- कंबल में लड़कों के साथ लेटना टैलेंट नहीं होता है. इसके बाद कोयना रश्मि और माहिरा से कहती हैं कि बिग बॉस में आने से पहले उन्हें शहनाज का नाम भी नहीं पता था.

कोयना आगे कहती हैं कि शहनाज सभी लड़कों को अपनी साइड रखती हैं, ताकि वो नॉमिनेशन से सुरक्षित रह सकें. ये शहनाज का गेम प्लान हैं. अगर बिग बॉस ने लड़कियों को एक दूसरे को नॉमिनेट करने की पावर दे दी तो शहनाज बहुत जल्दी फ्लिव कर जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement