Advertisement

क्या BB 13 में म‍िथुन चक्रवर्ती के बेटे म‍िमोह, नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड को मिलेगी एंट्री?

ब‍िग बॉस के सीजन 13 में सेल‍िब्र‍िटी कंटेस्टेंट के रूप में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय और नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड ह‍िमांश कोहली का नाम चर्चा में है.

महाअक्षय चक्रवर्ती-हि‍मांश कोहली महाअक्षय चक्रवर्ती-हि‍मांश कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

ब‍िग बॉस के नए सीजन की शुरुआत जल्द होने वाली है. इसी के साथ ब‍िग बॉस में आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम पर चर्चा तेज हो गई है. ब‍िग बॉस में आना किसी भी कंटेस्टेंट के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस शो से न‍िकलकर अब तक कई कॉमनर और स्टार्स की किस्मत चमकी है.

ब‍िग बॉस के सीजन 13 में इस बार सेल‍िब्र‍िटी कंटेस्टेंट के रूप में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय (मिमोह) और नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड ह‍िमांश कोहली का नाम चर्चा में है. स्पॉटबाय की एक र‍िपोर्ट के मुताबकि महाअक्षय चक्रवर्ती और ह‍िमांश कोहली से मेकर्स ने कॉन्टेक्ट किया है. अगर दोनों के शेड्यूल को देखते हुए बात बन जाती है तो दर्शकों को दोनों को करीब से देखने का मौका मिलेगा.

Advertisement

वैसे दोनों ही स्टार की लाइफ कंट्रोवर्सी से भरी रही है. ऐसे में ब‍िग बॉस को टीआरपी द‍िलाने में दोनों कामयाब हो सकते हैं.

बता दें कि महाअक्षय पर कुछ महीने पहले एक मह‍िला ने रेप का आरोप लगाया था. महाअक्षय की शादी से पहले काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी. अब महाअक्षय के शो में आने पर उनकी पर्सनल लाइफ के सीक्रेट खुलेंगे. वहीं ह‍िमांश कोहली के बिग बॉस में आने पर सबसे बड़ा राज ये खुल सकता है कि उनका और स‍िंगर नेहा कक्कड़ का ब्रेकअप क्यों हुआ?

बीते द‍िनों नेहा कक्कड़ ने ज‍िस तरह हर प्लेटफॉर्म पर अपने ब्रेकअप की कहानी सुनाई थी, उसने ह‍िमांश कोहली को पूरी तरह से व‍िलेन बना द‍िया था. सोशल मीडिया में हिमांश को ट्रोल भी होना पड़ा. हालांकि नेहा कक्कड़ ने ट्रोल्स के अटैक के बाद हिमांश का बचाव भी किया था. ह‍िमांश के शो में आने से ब‍िग बॉस में उन्हें जमकर पॉपुलैर‍िटी मिल सकती है.

Advertisement

ब‍िग बॉस में अब तक मेकर्स ने कई बड़े स्टार्स को अप्रोच किया गया है. इनमें जरीन खान, अंकिता लोखंडे, दयानंद शेट्टी और मेघना मालिक का नाम भी सामने आ रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement