
बिग बॉस 13 की शुरुआत से ही माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के बीच दोस्ती का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता हर गुजरते दिन के साथ गहरा होता नजर आ रहा है. माहिरा और पारस शो में एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार भी कर चुके हैं. अब पारस और माहिरा का एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल है माहिरा और पारस का ये अनसीन वीडियो-
वायरल वीडियो में पारस छाबड़ा शो में बनी अपनी बेस्ट फ्रेंड माहिरा शर्मा की ड्रेस को फिक्स करने में उनकी मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. ये अनसीन वीडियो वीकेंड का वार एपिसोड से पहले का है, जब सभी कंटेस्टेंट्स सलमान खान के आने से पहले तैयार हो रहे हैं. इस दौरान माहिरा अपनी ड्रेस को फिक्स करने के लिए पारस से मदद मांगती हैं और पारस भी अच्छे फ्रेंड की तरह माहिरा की मदद करते हैं.
वहीं, पारस और माहिरा की बात करें तो शो में दोनों की नजदीकियां बढ़ती ही जा रही हैं. माहिरा संग पारस के रिश्ते से उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को काफी परेशानी हो रही है.
अकांक्षा ने पारस के बारे में क्या कहा?
अकांक्षा पहले तो पारस को माहिरा संग उनकी दोस्ती पर सपोर्ट करती देखी गई थीं, लेकिन अब वो खुद इन दोनों की बढ़ती नजदीकियां देखकर उनके रिश्ते के खिलाफ हो गई हैं. पारस से नाराज अकांक्षा बाहर उनके बारे में कई खुलासे कर रही हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अकांक्षा ने कहा- पारस कई चीजों के लिए मुझ पर निर्भर रहता है. पारस का बैंक बैलेंस जीरो है. उसके दो शो बंद हो गए. मैंने उसका स्ट्रगल देखा है. मुझे नहीं पता वो शो में क्या कर रहा है. अगर वो सच में ऐसा इंसान है, तो मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसे इंसान के साथ रह सकती हूं.