Advertisement

बिग बॉस के घर में बिना विग के घूमे पारस छाबड़ा, वायरल हुआ Video

असीम रियाज से एक लड़ाई के दौरान ही ये खुलासा हुआ था कि पारस छाबड़ा विग लगाते हैं. इसके बाद से ही दर्शकों में पारस के गंजेपन को लेकर चर्चा हो रही है.

पारस छाबड़ा पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

बिग बॉस 13 टीवी के सबसे एंटरटेनिंग शोज में से एक है. इस शो में चलने वाला ड्रामा और लड़ाई-झगड़ा दर्शकों को खूब लुभा रहा है. इस शो के कंटेंट के अलावा शो के प्रतियोगी भी लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं पारस छाबड़ा. पारस छाबड़ा घर में अपनी लड़ाइयों के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा दर्शकों के बीच उनके बालों को लेकर भी खूब चर्चा होती रहती है.

Advertisement

असीम रियाज से एक लड़ाई के दौरान ही ये खुलासा हुआ था कि पारस छाबड़ा विग लगाते हैं. इसके बाद से ही दर्शकों में पारस के गंजेपन को लेकर चर्चा हो रही है. अब पारस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप उन्हें कम बालों में देख सकते हैं. इस वीडियो पर कमेंट कर लोग पूछ रहे हैं कि क्या पारस अपनी विग पहनना भूल गए हैं.

बेडरूम में बिना विग के पारस

वीडियो में पारस छाबड़ा बिग बॉस के घर के बेडरूम में हैं. उन्होंने पजामा और टी-शर्ट पहनी हुई है और वे घूमते हुए माहिरा शर्मा से बात कर रहे हैं. बैडरूम में सिद्धार्थ शुक्ला भी हैं और असीम रियाज भी आते हैं.

बॉलीवुड लाइफ की माने तो पारस के एक दोस्त ने एक ऑनलाइन एंटरटेनमेंट पोर्टल के सामने पारस के गंजेपन का खुलासा किया था. देव बनर्जी नाम के पारस के दोस्त ने कहा, 'जब हम दोस्त थे पारस तब भी गंजा हो रहा था. वो सामने या पीछे से नहीं बल्कि सिर के बीच से गंजा हो रहा था. हमने इस बारे में बात की थी और उसने मुझे कहा था कि वो विग पहनेगा. तो मुझे ये जानकर कोई अचंभा नहीं हुआ कि वो अब विग पहनते हैं.'

Advertisement

बता दें कि पारस छाबड़ा लड़कियों के फेवरेट बने हुए हैं. उन्हें लोग पसंद कर रहे हैं. पारस की दोस्ती बिग बॉस के घर में शहनाज गिल, माहिरा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला से अच्छी चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement