Advertisement

Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा को शो में किस बात का है सबसे ज्यादा अफसोस? बताया

Bigg Boss 13 पारस छाबड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें शहनाज गिल पर भरोसा करने का अफसोस रहेगा.

Bigg Boss 13 पारस छाबड़ा Bigg Boss 13 पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

बिग बॉस के हर सीजन की तरह इस बार भी शो में कंटेस्टेंट्स के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने कंटेस्टेंट्स से टेढ़े सवाल पूछे और घरवालों ने भी सभी टेढ़े सवालों के बखूबी से सीधे जवाब दिए. 

पारस को शो में किस बात का है अफसोस?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पारस छाबड़ा से पूछा गया कि उन्हें शो में किसी बात का सबसे ज्यादा अफसोस है? इस सवाल पर पारस ने कहा कि शुरुआत में शहनाज गिल पर भरोसा करने का उन्हें अफसोस रहेगा.

Advertisement

Bigg Boss 13: कौन हैं वो कंटेस्टेंट्स जिनसे बिग बॉस 13 के बाद मिलेंगे विशाल? बताया

एक दूसरे रिपोर्टर ने माहिरा से कहा कि उनकी मां जब घर में आई थीं तो उन्होंने माहिरा को पारस से दूर रहने के लिए कहा था, लेकिन फिर से वहीं चीजें नजर आ रही हैं. क्या पारस की दोस्ती मां की सलाह से बढ़कर हो गईं?

इसपर पारस ने माहिरा की जगह जवाब देते हुए कहा- जब आप गलत होते हो तो सलाह मानते हो, लेकिन जब गलत ही नहीं हो तो घर जाकर समझा दोगे.

Bigg Boss 13: अरहान की फैमिली को भेजा गया नोटिस! रश्मि के घर रहने का आरोप

पारस की इस बात पर रिपोर्टर ने कहा कि माहिरा की मम्मी के बारे में तो आप कह रहे हैं, लेकिन जब शहनाज के पापा ने कुछ बातें कहीं तो आपको अच्छी नहीं लगीं? इसपर पारस ने जवाब दिया- मुझे इस बात का बुरा लगा था कि शहनाज के पापा ने माहिरा को कहा कि पारस की वजह से तुम दोनों झगड़ते हो. वो आग लगाकर उल्टा निकल गए और साथ ही मुझे डीमोटिवेट भी करके गए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement