Advertisement

क्या डबल हुई बिग बॉस 13 की प्राइज मनी, विनर को मिलेंगे 1 करोड़!

Bigg Boss 13 को बेहतरीन टीआरपी मिली है. BB13 बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन साबित हुआ है. शो ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है.

Bigg Boss 13 सलमान खान Bigg Boss 13 सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले महज 1 दिन दूर है. 15 फरवरी को देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को 13वें सीजन का विनर मिल जाएगा. लेकिन बिग बॉस लवर्स में ये जानने की उत्सुकता है कि सीजन 13 की प्राइज मनी क्या है? चलिए जानते हैं.

डबल हुई बिग बॉस 13 की प्राइज मनी!

चैनल और मेकर्स की तरफ से अभी बिग बॉस 13 की प्राइज मनी का खुलासा नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस 13 की प्राइज मनी दोगुनी हो गई है. ये राशि 50 लाख से बढ़कर 1 करोड़ हो गई है. सीजन 13 के शुरू होने से पहले भी इस तरह के कयास लगे थे. पिछले ज्यादातर सीजन्स में शो की प्राइज मनी 50 लाख थी. हालांकि बिग बॉस के शुरुआती सीजन्स में विनिंग अमाउंट 1 करोड़ था. लेकिन बाद में मेकर्स ने इसे घटा दिया.

Advertisement

Bigg Boss के अपने सफर को देखकर भावुक हुए सिद्धार्थ शुक्ला, Video

सीजन 13 की विनिंग राशि की ऑफिशियल डिटेल अपकमिंग एपिसोड में मालूम पड़ ही जाएगी. वैसे संभव है कि प्राइज मनी 1 करोड़ ही हो. क्योंकि इस सीजन में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. शो को बेहतरीन टीआरपी मिली है. BB13 बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन साबित हुआ है. शो ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है.

Bigg Boss 13: गौतम गुलाटी ने की #GautiNaaz ना बनाने की अपील, कहा- सना सिर्फ सिड की रहेगी

बिग बॉस 13 से बेघर हुईं माहिरा शर्मा

शो के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब टॉप-6 कंटेस्टेंस्ट फिनाले तक पहुंचे हैं. बीते एपिसोड में माहिरा शर्मा बेघर हो गई हैं. वहीं आरती सिंह और शहनाज गिल सुरक्षित हुए. टॉप-6 कंटेस्टेंट्स में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, आरती सिंह और शहनाज गिल शामिल हैं. इन 6 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा. बिग बॉस से बाहर होने के बाद माहिरा शर्मा काफी रोईं. माहिरा का सपना टूट गया, क्योंकि वो बिग बॉस जीतना नहीं बल्कि शो में अपनी जर्नी देखना चाहती थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement