Advertisement

अरहान खान से शादी के बारे में क्या सोचती हैं रश्मि देसाई? बिग बॉस में बताया

अरहान खान के बिग बॉस में एंट्री लेने से रश्मि देसाई ने राहत की सांस ली है. अब रश्मि ने बिग बॉस हाउस में अपने मैरिज प्लान्स के बारे में बताया है.

अरहान खान और रश्मि देसाई अरहान खान और रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

अरहान खान के बिग बॉस में एंट्री लेने से रश्मि देसाई ने राहत की सांस ली है. शो में अरहान ने री-एंट्री लेते ही रश्मि को प्रपोज किया. रश्मि ने भी उनसे अपने प्यार का इजहार किया. शो में दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. अब रश्मि ने बिग बॉस हाउस में अपने मैरिज प्लान्स के बारे में बताया है.

Advertisement

क्या हैं रश्मि के मैरिज प्लान्स?

शो में आरती रश्मि से उसके मैरिज प्लान्स के बारे में पूछती हैं और कहती हैं गर्मियों में शादी मत करना. ये सुन रश्मि शरमाने लगती हैं. उन्होंने कहा- ''फरवरी तक तो यहां बिग बॉस के घर में फंसे हुए हैं. मैं अभी सिर्फ घर से बाहर निकलने के प्लान्स के बारे में सोच रही हूं. अभी हमने सिर्फ अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया है. हम हमारे हैप्पी स्पेस में हैं. चीजों को होने में अभी समय लगेगा. हम अभी इसके बारे में कुछ डिसाइड नहीं करना चाहते.''

आगे रश्मि ने कहा कि अरहान जो मेरे लिए रिंग लेकर आया था वो उसकी बहन ने डिजाइन की थी.

बता दें कि पिछले दिनों अरहान खान ने बिग बॉस हाउस में री-एंट्री ली. अरहान रश्मि के लिए रिंग भी लेकर आए थे. लेकिन एक्ट्रेस ने वो अंगूठी नहीं पहनी. दरअसल, जब अरहान सभी घरवालों के सामने रश्मि देसाई को प्रपोज कर रहे थे तब रश्मि बार बार कह रही थीं कि उन्हें शरम आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement