Advertisement

बिग बॉस में सिद्धार्थ के साथ हुए झगड़ों पर बोलीं रश्मि, उनके बात करने के तरीके से है नफरत

बिग बॉस में के सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की कई बार लड़ाई देखने को मिली. दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाए. लेकिन ऐसा होता क्यों था? इस बारे में रश्मि देसाई ने खोल दिया है बड़ा राज.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

बिग बॉस सीजन 13 ने हर मामले में इतिहास रचा है. इस शो ने टीआरपी के मामले में भी कई धुरंधरों को धूल चटाई तो वहीं कंटेस्टेंट के बेहतरीन गेम के चलते दर्शकों का भी काफी मनोरंजन हुआ. लेकिन एक सवाल फिर भी सभी के मन में रह गया कि आखिर रश्मि देसाई की घर मे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ इतनी लड़ाई क्यों होती थी, ऐसा क्या कारण था कि हर मुद्दे पर इन दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिल जाती थी.

Advertisement

क्यों भिड़ते थे सिद्धार्थ-रश्मि?

अब जब शो खत्म हो गया है तो  रश्मि देसाई ने इस बारे में भी विस्तार से बात की है. स्पॉटबाय से बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के बात करने का लहजा ही पसंद नहीं आता था. वो कहती हैं ' मुझे नफरत थी वो जिस तरीके से बात करता था. सिर्फ मैं ही नहीं घर की दूसरी लड़कियां भी सिद्धार्थ के बारे में ऐसी ही सोच रखती थीं. हमारे विचार भी कभी एक दूसरे से मेल नहीं खाए. लेकिन जब  सीजन खत्म होने जा रहा था, तब हमारे बीच में काफी कुछ नॉर्मल हो गया था. वैसे घर मेरी लड़ाई आसिम और पारस के साथ भी हुई है. माहिरा भी मुझे कई बार बुरा भला बोल देती थी लेकिन मैंने काफी खूबसूरती से सभी चीजों को हैंडल किया.लेकिन क्योंकि सिद्धार्थ मुझे बार-बार बुरा बोलता था, इसलिए मुझे भी जवाब देना पड़ता था.

Advertisement

SOTY 3 में आसिम के न होने से खुश सिद्धार्थ के फैंस, यूं उड़ाया मजाक

एक दूसरे पर किए निजी हमले

याद दिला  दें, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की रिलेशनशिप काफी विवादों में रही है. जब से उन्होंने सीरियल 'दिल से दिल तक' में काम किया था, उनके रिश्ते काफी खराब हो चले थे. घर में कई बार दोनों को एक दूसरे पर निजी हमले करते हुए देखा गया था. अगर सिद्धार्थ रश्मि को 'ऐसी लड़की' कहकर प्रवोक करते थे तो वहीं रश्मि भी सिद्धार्थ को ड्रग एडिक्ट कहा करती थीं. लेकिन इस सब के बावजूद भी फैंस ने दोनों को काफी प्यार भी दिया और बिग बॉस में उनकी जर्नी को यादगार भी बनाया.

Bhojpuri Holi Song 2020: होली से पहले वायरल हुआ ये भोजपुरी गाना, 1 करोड़ बार देखा गया

अब जब शो खत्म हो चला है तो सिद्धार्थ शुक्ला एक तरफ अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं तो वहीं रश्मि देसाई भी आसिम और हिमांशी के साथ मस्ती कर रही हैं. रश्मि को तो आसिम के भाई उमर के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement