Advertisement

बिग बॉस के बाद आसिम की एक झलक पाने के लिए फैंस हुए पागल, दिखी दीवानगी

आसिम रियाज की पॉपुलैरिटी सिर्फ बिग बॉस तक सीमित नहीं है. उनके प्रति दीवानगी तो घर के बाहर भी देखने को मिल रही है. वो एक स्टार बन गए हैं और हजारों फैंस उन्हें भी सपोर्ट कर रहे हैं.

आसिम रियाज आसिम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बन तो जरूर गए, लेकिन जनता का दिल जीत ले गए आसिम रियाज. आसिम ने बिग बॉस में ऐसा गेम खेला कि हर कोई उनका फैन बन गया. अब फिर वो चाहे आसिम का हिमांशी के साथ रोमांटिक अंदाज हो या हो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एंग्री यंग मैन का अवतार, जनता ने उन्हें हर रूप में पसंद किया.

Advertisement

जब फैंस से घिरे आसिम रियाज

अब किसी को फेमस तो तभी कहा जाता है जब उसे हजारों लोग जानते हो,जब हर कोई उसकी एक झलक पाने के लिए बेकरार हो. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है आसिम रियाज के साथ जो अब सही मायनों में एक स्टार बन गए हैं. आसिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आसिम कई सारे फैंस के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आसिम एक स्टार की तरह हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.

राखी भाई मृणाल से रश्मि की खास मुलाकात, अरहान को लेकर हुई ये बात

बता दें, ये वायरल वीडियो गुजरात की है. आसिम गुजरात में एक ज्वेलरी शॉप के लॉन्च पर गए थे. इवेंट में आसिम ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्राउन जैकेट पहन रखी थी. वो उस लुक में काफी जंच रहे थे.

Advertisement

पापा आमिर खान संग इरा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा ये मैसेज

स्टार बन गए आसिम रियाज?

वैसे तो आसिम की पॉपुलैरिटी और दीवानगी तभी पता चल गई थी जब बिग बॉस शो के विजेता घोषित हो गए थे सिद्धार्थ शुक्ला. अब जीते तो सिद्धार्थ शुक्ला थे, लेकिन ट्विटर पर समर्थन मिल रहा था आसिम रियाज को. अब हुआ यूं था कि आसिम के फैंस इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे थे कि बिग बॉस सिद्धार्थ ने जीत लिया है. उनकी नजरों में तो आसिम ही विजेता थे. अब ये वायरल वीडियो देख फिर इस बात पर मुहर लग गई है कि आसिम के प्रति फैंस में जबरदस्त दीवानगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement