Advertisement

बिग बॉस: तबीयत खराब होने के बावजूद सलमान खान ने शूट किया वीकेंड का वार

आने वाला वीकेंड का वार भी काफी रोमांच से भरा होने वाला है. शेफाली जरीवाला, खेसारीलाल यादव और तहसीन पूनावाला शो में एंट्री लेंगे.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

बिग बॉस 13 आने वाले समय में दिलचस्प होने वाला है. शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही हैं. इस हफ्ते सिद्धार्थ डे को मिड वीक एविक्शन का सामना करना पड़ा. शो में फुल ऑन ड्रामा, लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है. शो में सबसे ज्यादा इंटरस्टिंग होता है वीकेंड का वार. सलमान खान के फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं. सलमान भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते.

Advertisement

आने वाला वीकेंड का वार भी काफी रोमांच से भरा होने वाला है. शेफाली जरीवाला, खेसारीलाल यादव और तहसीन पूनावाला शो में एंट्री लेंगे. लेकिन इसी बीच खबरें हैं कि सलमान खान की तबीयत ठीक नहीं है. स्पॉटबाय की खबर के मुताबिक, उन्हें गले में दिक्कत है. इसलिए उन्हें बोलने में परेशानी है. हालांकि, सलमान के फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है. सलमान ने तबियत खराब होने के बाद भी वीकेंड का वार शूट किया है.

बता दें कि फिनाले में जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट्स को बीबी होम डिलीवरी का फर्स्ट टिकट टू फिनाले टास्क दिया गया. इस टास्क को जीतकर पारस ने शो का पहला पड़ाव पार कर लिया है. टास्क जीतकर पारस शो का पहला पड़ाव पार करके दूसरे पड़ाव में पहुंच चुके हैं. पारस अपने साथ शो में बनी अपनी फ्रेंड माहिरा शर्मा को भी शो के दूसरे पड़ाव में ले गए हैं.

Advertisement

क्या था फर्स्ट फिनाले टास्क?

फर्स्ट फिनाले टास्क को नाम दिया गया है बीबी होम डिलीवरी. टास्क में घर के तीनों मेल कंटेस्टेंट्स के लिए गार्डन एरिया में छोटे-छोटे घर बनाए गए थे. घर की सभी लड़कियों को एक-एक कर शेफ और डिलीवरी गर्ल की भूमिका निभानी थी. तीन लड़कियों को शेफ बनकर लड़कों के ऑर्डर किए गए खाने को बनाना था और किसी एक लड़की को डिलीवरी गर्ल बनकर अपने पसंद के किसी एक लड़के को ही खाने की डिलीवरी देनी थी. टास्क में जिस लड़के को लड़कियों द्वारा सबसे ज्यादा डिलीवरी मिलती वो टिकट टू फिनाले टास्क का विनर बनता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement