
सलमान खान के कई बार समझाने के बाद भी बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कंटेस्टेंट्स सारी हदें पार करते हुए एक दूसरे को गालियां दे रहे हैं, एक दूसरे की फैमिली पर गंदे कमेंट कर रहे हैं और एक दूसरे को जमकर टारगेट कर रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का पारा चढ़ता हुआ नजर आएगा.
सलमान खान लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास-
बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स रोटी, टास्क, घर के काम, कैप्टेंसी हर चीज को लेकर एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. कंटेस्टेंट्स भी बढ़ती बदतमीजियों को देखकर सलमान खान एक बार फिर वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को जमकर लताड़ेंगे.
शो के प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं सलमान सबसे पहले असीम रियाज को सिद्धार्थ के स्वर्गीय पिता पर कमेंट करने के लिए उन्हें लताड़ेंगे. सलमान असीम से कहेंगे कि वो हद से ज्यादा इरिटेटिंग लग रहे हैं. असीम के बाद सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला को उनके ओवर एग्रेसिव बिहेवियर और घर में गालियां देने पर फटकार लगाएंगे. सलमान सिद्धार्थ से कहेंगे कि गुस्से में आपकी रियल पर्सनैलिटी सामने आती है.
इसके बाद सलमान खान रश्मि देसाई पर काफी गुस्सा करते दिखेंगे. सलमान खान रश्मि से कहेंगे आप कैमरा मैन को ताने मार रही हो. आपको अगर ऐसा लग रहा है कि हम आपको शो में नीचा दिखा रहे हैं और आपकी इमेज नेगेटिवली दिखाने की कोशिश कर रहे हैं तो आप अभी इस घर से बाहर जा सकती हैं. सलमान बिग बॉस कहेंगे कि वो दरवाजा खोल दें. अब रश्मि देसाई घर से बाहर जाती हैं या नहीं ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन ये तो तय है कि इस बार भी वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.