Advertisement

अपने नए गाने को प्रमोट करने बिग बॉस 13 पहुंचे अदनान सामी, सलमान संग खिंचाई फोटो

परिवार संग अदनान सामी ने हाल ही में बिग बॉस 13 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बेटी को गोद में उठाए सलमान संग फोटो खिंचाई.

बेटी को गोद में उठाए सलमान खान संग अदनान सामी बेटी को गोद में उठाए सलमान खान संग अदनान सामी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

बिग बॉस 13 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. आने वाला एपिसोड में सलमान खान आखरी बार वीकेंड का वार होस्ट करते नजर आएंगे. शो को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है और इसी का फायदा फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी उठा रहे हैं. बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में अदनान सामी परिवार संग अपने नए एल्बम के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे.

Advertisement

अदनान सामी इन दिनों अदा शर्मा पर फिल्माए गए गाने तू याद आया के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में वे सलमान खान ने सुपरहिट टीवी शो में पहुचें. उनके साथ उनकी पत्नी और उनकी बेटी भी इस मंच पर पहुंचीं. अदनान ने अपनी बेटी को गोद में उठाए हुए सलमान खान के बगल में खड़े होकर तस्वीर खिंचवाई . उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- पिछली रात बिग बॉस 13 के घर पर अपने भाई सलमान खान के साथ. सलमान खान के संग वीकेंड का वार देखें. हमने काफी फन किया.

करोड़ों कमाने वाले सलमान खान पर कर्ज, नहीं लौटाया इस शख्स का उधार

Baaghi 3 Trailer: सलमान ही नहीं हॉलीवुड की इस फिल्म की भी कॉपी है बागी 3, ट्रोलर्स ने कहा- वंडरश्रॉफ

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सिंगर को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई. इसके बाद कुछ गुटों द्वारा इसका विरोध भी किया गया. अदनान के अलावा शो पर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी अपनी फिल्म हंगामा 2 का प्रमोशन करने पहुंचेंगी.

Advertisement

कौन होगा इस वीकेंड का वार में घर से बाहर

शो की तरफ रुख करें तो सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, आरती सिंह, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल मुकाबले में बनी हुई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आखरी एवेक्शिन में आरती, शाहनाज और माहिरा में से किसी एक का सफर फिनाले से ठीक पहले ही खत्म हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement