
बिग बॉस 13 में कोई दिन बिना लड़ाई-झगड़ों के नहीं गुजरता. शो में इन दिनों कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से सारी हदें पार करके लड़ाई करते दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस में सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई चर्चा में बनी हुई है. दोस्त से दुश्मन बने असीम और सिद्धार्थ अब ज्यादातर एक दूसरे से लड़ाई करते हुए ही नजर आते हैं.
सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई ने बिग बॉस के दो एक्स कंटेस्टेंट्स संभावना सेठ और गौहर खान को भी आमने सामने खड़ा कर दिया है. दरअसल, असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी बंट गए हैं. कुछ लोग सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ असीम को सही बता रहे हैं.
संभावना सेठ ने क्या कहा?
सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई के बाद बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट संभावना सेठ ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के सपोर्ट में एक पोस्ट किया और असीम को खरी खोटी सुनाई. संभावना ने लिखा- आज का एपिसोड देखने के बाद मुझे असीम से नफरत हो गई है. इतना गंदा गेम. ये जानने के बाद कि सिद्धार्थ की तबीयत खराब है, ये लोग उसे अपने गेम के लिए उकसा रहे हैं. मुझे पता है कि अब असीम के लोग मेरे पीछे पड़ेंगे, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता.
गौहर खान ने क्या जवाब दिया?
बता दें कि संभावना का असीम को खरी खोट सुनाना असीम के फैन्स को बिल्कुल पंसद नहीं आया. इनमें बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान की शामिल हैं. गौहर ने संभावान के ट्वीट को रीट्वीट किया. उन्होंने लिखा- अगर बात टाइफाॅइड की है तो अपना बर्ताव ठीक करें. लड़ाई करने के लिए एनर्जी है, गालियां देने के लिए एनर्जी है. घर में लोगों को अटैक करने की एनर्जी है. अगर कोई बीमार है तो उसके बिहेवियर में भी दिखना चाहिए.
इसके बाद भी संभावना और गौहर के बीच सोशल मीडिया पर जंग जारी रही. दोनों अपनी-अपनी तरह से सिद्धार्थ और असीम को सपोर्ट करती हुई दिखाई दीं.