Advertisement

Bigg Boss 13: बिग बॉस के बाद TV पर दूल्हा ढूढेंगी शहनाज, स्वयंवर रचाकर करेंगी शादी?

Bigg Boss 13 बिग बॉस 13 की मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट शहनाज गिल बिग बॉस के बाद टीवी पर अपना स्वयंवर रचाती हुई नजर आ सकती हैं.

Bigg Boss 13: शहनाज गिल Bigg Boss 13: शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने अपने नटखट और चुलबुले अंदाज लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज की आज बड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्हें शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शुमार किया जा रहा है.

बिग बॉस के बाद टीवी पर शादी करेंगी शहनाज?

शहनाज बिग बॉस 13 की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं. बिग बॉस ने शहनाज को ना सिर्फ एक नई पहचान दी बल्कि उनके करियर में पंख भी लगाए हैं. जी हां, नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शहनाज बिग बॉस के बाद जल्द ही एक नए रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं.

Advertisement

TellyChakkar रिपोर्ट के मुताबिक, नए रियलिटी शो में शहनाज अपना दूल्हा ढूंढती हुई नजर आएंगी. राखी सावंत, राहुल महाजन और रतन सिंह राजपूत के बाद अब शहनाज टीवी पर अपना स्वयंवर रचाएंगी और अपने लिए अपनी पसंद का दूल्हा ढूढेंगी. शहनाज के नए शो का नाम 'शहनाज गिल की शादी' बताया जा रहा है.

Bigg Boss 13: 3 घंटे पहले विशाल की वोटिंग लाइन्स हुईं बंद, मेकर्स पर लगा बायस्ड होने का आरोप

इन दिनों शहनाज गिल बिग बॉस में धमाल मचाए हुए हैं. सिद्धार्थ शुक्ला संग शहनाज की दोस्ती टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. शहनाज शो में कई बार सिद्धार्थ से प्यार करने का दावा भी कर चुकी हैं.

टास्क में हुई धक्का-मुक्की से बेहोश हुईं हिमांशी, गोद में उठाकर भागे आसिम

सिद्धार्थ से पहले शो की शुरुआत में शहनाज का कनेक्शन पारस छाबड़ा के साथ देखने को मिला था. शहनाज पारस को पसंद करने लगी थीं, लेकिन पारस की माहिरा संग बढ़ती नजदीकियों को देखकर शहनाज ने पारस को छोड़कर सिद्धार्थ के साथ अपना कनेक्शन बनाया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement