Advertisement

BB13: क्या सिद्धार्थ शुक्ला ने उठाए रश्मि देसाई के कैरेक्टर पर सवाल?

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच की लड़ाइयां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अब एक बार फिर किचन ड्यूटी को लेकर सिद्धार्थ और रश्मि आपस में भिड़ गए.

सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच की लड़ाइयां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. शो की शुरुआत से ही दोनों के बीच एक दूसरे के लिए कड़वाहट साफ नजर आ रही है. अब एक बार फिर किचन ड्यूटी को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई आपस में भिड़ गए.

सिद्धार्थ ने उठाए रश्मि के कैरेक्टर पर सवाल?

Advertisement

दरअसल, तबीयत खराब होने की वजह से रश्मि देसाई कहती हैं कि उन्हें रोटी बनाने के लिए किसी की मदद की जरूरत है. रश्मि की इस बात पर सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं कि अरहान चला गया तो रश्मि अब विशाल के साथ आ गई. हालांकि सिद्धार्थ का मकसद रश्मि के कैरेक्टर पर सवाल उठाना नहीं था. सिद्धार्थ ने गेम के संदर्भ में ये बात कही थी.

इसके बाद असीम रियाज और रश्मि देसाई किचन ड्यूटीज पर बात करते हैं. असीम रश्मि को रोटी बनाने में उनकी मदद करने की बात कहते हैं. इसपर रश्मि कहती हैं कि कोई मदद के लिए आगे नहीं आता है कुछ गवार लोग बस सब्जियां काटकर ही चले जाते हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि की ये बात सुन लेते हैं और वो गुस्से में कहते हैं कि तुमने क्या कहा है, जरा दोबारा कहना. सिद्धार्थ रश्मि को भी गवार कह देते हैं. इस बात पर दोनों की जमकर तूतू-मैंमैं होती है.

Advertisement

रश्मि के सपोर्ट में आईं आरती-

सिद्धार्थ की इन बातों को सुनने के बाद रश्मि एक कोने में बैठकर रोने लगती हैं. तभी आरती रश्मि को चुप कराती हैं. रश्मि आरती को बताती हैं कि किस तरह सिद्धार्थ उनके कैरेक्टर पर सवाल उठा रहे हैं. ये सुनकर आरती रश्मि से कहती हैं कि अगर कोई उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाएगा तो वो उनके साथ खड़ी रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement