Advertisement

बिग बॉस 13: देवोलीना भट्टाचार्जी के क्वीन बनने से लोग नाराज, बताया- चालाक

बिग बॉस 13 को पहली क्वीन मिल गई है. शो की पहली क्वीन देवोलीना भट्टाचार्जी को बनाया गया है. शो में उनके पास कैप्टन की सारी जिम्मेदारी हैं. इसी के साथ घर के सभी कामों से उन्हें छूट मिल गई है. देवोलीना के लिए ये गुडन्यूज है, लेकिन शो के फैंस इससे खुश नहीं हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी देवोलीना भट्टाचार्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

बिग बॉस 13 को पहली क्वीन मिल गई है. शो की पहली क्वीन देवोलीना भट्टाचार्जी को बनाया गया है. शो में उनके पास कैप्टन की सारी जिम्मेदारी हैं. इसी के साथ घर के सभी कामों से उन्हें छूट मिल गई है. देवोलीना के लिए ये गुडन्यूज है, लेकिन शो के फैंस इससे खुश नहीं हैं.

यूजर्स को देवोलीना का क्वीन बनना पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं. लोगों को देवोलीना से ज्यादा दलजीत इसके लिए सूटेबल हैं. एक यूजर ने लिखा- दलजीत देवोलीना से हजार टाइम बेहतर हैं. चालाक देवोलीना.

Advertisement

एक ने लिखा- आपको अंदाजा है कि दलजीत कौर कितनी स्ट्रॉन्ग हैं. दलजीत कौर को शो की क्वीन बनना चाहिए था. देवोलीना को नहीं. एक ने लिखा- रश्मि भी जल्द ही देवोलीना से दोस्ती खत्म कर लेगी. देवोलीना जब क्वीन बनी तो उन्हें सिद्धार्थ और आरती ने गले लगाया. दोनों ही रश्मि को पसंद नहीं करते.

बता दें कि क्वीन बनने की रेस में एलिमिनेशंस के बाद टास्क के अंत में दिलजीत कौर और देवोलीना भट्टचार्जी ही बचे थे. गार्ड बने लड़कों ने देवोलीना को बाहर लाने का फैसला किया. अबु मलिक देवोलीना को लेकर बाहर आते हैं.  देवोलीना ने दिलजीत का मटका फोड़ दिया गया. और इसके बाद देवोलीना शो की पहली क्वीन बन गई.

क्या था टास्क?

क्वीन बनने के टास्क में सभी लड़कि‍यों को गार्डन एरिया में बनीं कालकोठरी में बंद कर दिया गया था और उनके नाम के मटके रखे गए थे. घर के लड़के, लड़कियों के गार्ड बने हुए थे. ड्रम का साउंड बजने पर लड़कों को गार्डन एरिया में लगी चाबी लेनी थी और जो लड़का सबसे पहले चाबी लेगा उसे एक लड़की को कालकोठरी से बाहर निकालना था. इसके बाद लड़की बाहर निकलर वहां रखे मटके (मटकों पर सभी लड़कियों के नाम लिख थे) में से किसी एक मटके को फोड़ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement