Advertisement

बिग बॉस: शहनाज-सिद्धार्थ की केमिस्ट्री देख बोले विंदू- दोनों में प्यार है

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल की दोस्ती लोगों को काफी पसंद आ रही है. बिग बॉस 3 के विनर विंदू दारा सिंह को भी दोनों की दोस्ती और रूठना-मनाना काफी भा रहा है.

सिद्धार्थ शुक्ला और विंदू दारा सिंह सिद्धार्थ शुक्ला और विंदू दारा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

बिग बॉस 13 के घर की हवा में प्यार घुल गया है. एक तरफ माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा का कनेक्शन, दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल की बॉन्डिंग और उनकी खट्टी-मीठी तकरार. सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल की दोस्ती लोगों को काफी पसंद आ रही है. बिग बॉस 3 के विनर विंदू दारा सिंह को भी दोनों की दोस्ती और रूठना-मनाना काफी भा रहा है.

Advertisement

विंदू दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा- शहनाज ने रात में सिद्धार्थ के पैर दबाए. दोनों में प्यार है. हां, है. सच्चा #SidNaaz Moment. बस सिद्धार्थ अपने दिल की बातें बोल नहीं रहा है और अपनी शहनाज तो शोले की बसंती है बोलने में.

बता दें कि विंदू दारा सिंह शुरुआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद कर रहे हैं. वो सिद्धार्थ शुक्ला के गेम की तारीफ भी करते हैं. जब सिद्धार्थ घर के कैप्टन बने थे तो उन्होंने सिद्धार्थ को घर का सबसे कूल कैप्टन बताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- इकलौता ऐसा कैप्टन, जिसकी बात सभी घरवाले सुन रहे हैं. बहुत बढ़िया. शुक्ला जी तुम कूल कैप्टन हो.

नींद से उठकर शहनाज ने दबाए सिद्धार्थ के पैर

वहीं सिद्धार्थ और शहनाज की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की क्यूट केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. दोनों के रिश्ते में कितना प्यार और परवाह है. गुरुवार के एपिसोड में शहनाज गिल को सिद्धार्थ शुक्ला के पैर दबाते हुए देखा गया. दरअसल, रात में सिद्धार्थ शुक्ला को टाइफाइड की वजह पैरों में दर्द हो रहा था. फिर सिद्धार्थ शहनाज को पैर दबाने को कहते हैं. दोस्त को दर्द में देख शहनाज ने नींद से उठकर सिद्धार्थ शुक्ला के पैर दबाए. शहनाज को 3-4 बार सिद्धार्थ के पैर दबाते देखा गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement