Advertisement

क्यों एक्सटेंशन के बाद गिर सकती है बिग बॉस की TRP? ये हैं 3 बड़ी वजहें

बिग बॉस का ग्रैंड शो जनवरी नहीं बल्कि फरवरी तक चलेगा. लेकिन बिग बॉस के एक्सटेंशन से एक और जहां फैन्स खुश हैं वहीं दूसरी और दर्शकों के मन में एक सवाल ये भी है कि आखिर शो को एक्सटेंड करना कितना सही है और क्या एक्सटेंशन के बाद शो की टीआरपी में बढ़ोतरी होगी या फिर मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा?

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

बिग बॉस 13 ने टीआरपी के मामले में इतिहास रच दिया है. शो के इतिहास में सीजन 13 सबसे सफल सीजन साबित हुआ है. शो को लेकर दर्शकों में उत्साह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. हालांकि, शुरुआत में बिग बॉस टीआरपी के मामले में ज्यादा अच्छा नहीं कर रहा था, लेकिन शो में मेकर्स द्वारा लाए गए इंटरेस्टिंग ट्विस्ट्स एंड टर्न्स, कंटेस्टेंट्स के बीच के हाईवोल्टेज ड्रामे, लड़ाई-झगड़ों और खट्टी मीठी नोक-झोंक ने शो को हिट बना दिया है.

Advertisement

शो की बढ़ती टीआरपी और डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने सीजन 13 को एक्सटेंड कर दिया है. अब बिग बॉस का ग्रैंड शो जनवरी नहीं बल्कि फरवरी तक चलेगा. लेकिन बिग बॉस के एक्सटेंशन से एक और जहां फैन्स खुश हैं वहीं दूसरी और दर्शकों के मन में एक सवाल ये भी है कि आखिर शो को एक्सटेंड करना कितना सही है और क्या एक्सटेंशन के बाद शो की टीआरपी में बढ़ोतरी होगी या फिर मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा? हम आपको उन पहलुओं के बारे में बताते हैं जो शो को एक्सटेंशन के बाद फ्लॉप कर सकती हैं?

सलमान खान का शो में ना होना-

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान बिग बॉस की जान हैं. बिग बॉस को देशभर में सलमान खान के चेहरे से ही जाना जाता है. सलमान खान की बड़ी फैन फॉलोइंग शो की टीआरपी बढ़ाने में अहम रोल प्ले करती है. लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक्टेंशन के बाद शायद सलमान खान शो को होस्ट नहीं करेंगे. सलमान खान के बिग बॉस को होस्ट ना करने की खबरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स काफी निराश हैं. सोशल मीडिया पर सलमान खान के कई फैन्स ने बोला कि अगर सलमान खान शो होस्ट नहीं करेंगे तो वो शो देखना ही छोड़ देंगे. अब ये तो तय है कि अगर बिग बॉस के एक्सटेंशन के बाद सलमान खान शो छोड़ते हैं तो इसका सीधा असर शो की टाआरपी पर पड़ सकता है.

Advertisement

सेलेब्स में थकान और लो एनर्जी-

बिग बॉस एक ऐसा घर है, जहां कंटेस्टेंट्स बाहरी दुनिया से दूर एक ही घर में अलग-अलग तरह के लोगों के साथ रहते हैं. लंबे समय तक अपनों से दूर रहना और रोजाना विवादों और लड़ाई-झगड़े वाले वातावरण में रहने से कंटेस्टेंट्स काफी चिड़चिड़े हो जाते हैं. वहीं, एक समय पर कंटेस्टेंट्स की एनर्जी भी डाउन होने लगती है. सीजन 13 में शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच धमाकेदार ड्रामा और लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. अब सवाल यहां ये उठता है कि शो में दर्शक एक ही तरह का ड्रामा, लड़ाई-झगड़े लंबे समय देखकर बोर भी हो सकते हैं. ज्यादा लंबे समय तक घर में रहने से कंटेस्टेंट्स की एनर्जी भी डाउन होने से शो की टीआरपी पर फर्क पड़ सकता है.

फराह खान-

ऐसी खबरें हैं कि बिग बॉस के एक्सटेंशन के बाद सलमान खान को फराह खान रिप्लेस कर सकती हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब सलमान खान की जगह फराह खान का नाम सामने आ रहा है. बिग बॉस सीजन 13 से पहले सीजन 8 में भी फराह खान ने सलमान खान को रिप्लेस किया था. फराह खान ने शो को काफी अच्छी तरह होस्ट किया था. लेकिन बावजूद इसके शो की टीआरपी काफी गिर गई थी. अब देखना ये होगा कि क्या इस बार भी शो के एक्सटेंशन के बाद टीआरपी गिरती है या बढ़ती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement