Advertisement

Bigg Boss 2020: दिग्गज सिंगर कुमार सानू के बेटे करेंगे सलमान खान के शो में शिरकत!

बिग बॉस के पिछले कई सीजन्स में भी देखने को मिला है कि शो में सिंगर्स ने दस्कत दी है. इस बार कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू के शो में शामिल होने की खबरें हैं. जान की उम्र 26 साल की है और उनका असली नाम जायेश भट्टाचार्या है.

जान कुमार सानू जान कुमार सानू
अमित त्यागी
  • मुंबई,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस हर साल कुछ नए फ्लेवर में आने को लेकर सुर्खियों में रहता है. बिग बॉस 13 में जिस तरह कई सारे बदलाव शो के अंदर देखने को मिले थे उसी तरह बिग बॉस 2020 में भी कई चेंज देखने को मिलेंगे. शो का नाम इस बार बिग बॉस 14 की जगह बिग बॉस 2020 रख दिया गया है. इसके अलावा शो के प्रोमो में इस बात का संकेत तो दे ही दिया गया है कि शो जल्द ही दस्तक देने को तैयार है. शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 2020 में दिग्गज सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू भी भाग लेने जा रहे हैं.

Advertisement

बिग बॉस के पिछले कई सीजन्स में भी देखने को मिला है कि शो में सिंगर्स ने दस्कत दी है. इस बार जान कुमार सानू के शो में शामिल होने की खबरें हैं. जान की उम्र 26 साल की है और उनका असली नाम जायेश भट्टाचार्या है. मगर वे अपने नाम के साथ अपने पिता का नाम लगाते हैं. वे क्लासिकल ट्रेंड सिंगर हैं और कुमार सानू की पहली पत्नी रीता के बेटे हैं. भले ही वे कुमार सानू के साथ नहीं रहते मगर वे अपने पिता के ही राह पर चलते हुए संगीत की दुनिया में अपना मुकाम बनाने में लगे हुए हैं.

मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो

रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!

Advertisement

जान कुमार सानू बचपन से ही सिंगिंग कर रहे हैं और उन्होंने तारे जमीं पर के पॉपुलर गाने बम बम बोले में अपनी आवाज दी है. वे बंगाली सिनेमा में भी गाने गा चुके हैं. आधिकारिक तौर पर उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में अपने पिता के पॉपुलर गाने अकेले हम अकेले तुम फिल्म के गानों से की. हाल ही में यूट्यूब पर उनका गाना तू सांडली रिलीज हुआ है.

सितंबर में शो के शुरू होने की तैयारी

बिग बॉस 2020 की बात करें तो खबरें हैं कि शो में जान कुमार सानू के अलावा सारा गुरपाल, निया शर्मा, जैसमीन भसीन, पवित्रा पुनिया और नैना सिंह जैसे कंटेस्टेंट शामिल हो रहे हैं. एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को भी शो में शामिल होने का न्योता मिला था मगर उन्होंने शो का ऑफर ठुकरा दिया. शो के सितंबर में शुरू किए जाने की खबरें हैं. इस साल बिग बॉस के 24 घंटे लाइव होने की खबरें हैं. इसे पिछले बार की तरह वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement