Advertisement

Video: बाहुबली में दिखी एक्ट्रेस ने किया ऐसा बैले डांस कि हो गया वायरल

बाहुबली में आइटम सॉन्ग करने और बिग बॉस में नजर आने के बाद नोरा फतेही एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उनका एक बैले डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को नोरा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

नोरा का बैले डांस नोरा का बैले डांस
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

बाहुबली में आइटम सॉन्ग करने और बिग बॉस में नजर आने के बाद नोरा फतेही एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उनका एक बैले डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को नोरा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

दरअसल, ये बैले डांस मिस इंडिया साउथ 2018 के इवेंट का है. इसमें मोरक्कन ब्यूटी नोरा शानदार बैले डांस करती दिख रही हैं. इसे अब तक का सबसे अच्छा बैले डांस बताया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि नोरा बिग बॉस 9 में भी कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा ले चुकी हैं. नोरा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, बेंगलुरू में मिस इं‍डिया फेमिना दीवा अवॉर्ड के दौरान मेरा सोलो डांस परफॉर्मेंस बिना किसी तैयारी के था. मैं सिर्फ म्यूजिक को फील कर रही थी.

'झलक दिखला जा 9' में नजर आ चुकीं नोरा वाकई आइवरी आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आई हैं. जैकलीन फर्नांडीज ने नोरा के डांस की काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कटरीना से बेहतर बैले डांसर नोरा हैं.

बॉलीवुड में आई नई विदेशी बाला नोरा फतेही

 नोरा ने बताया कि वे इस बैले डांस परफॉर्मेंस के बाद रो पड़ी थी. उन्हें अपने वे दिन याद आ गए, जब मोरक्को में बैले डांस करने के कारण उनके परिवार की रोजीरोटी चलती थी.

Advertisement

 हाल ही में नोरा का उनके कथित बॉयफ्रेंड अंगद बेदी से हाल ही में ब्रेकअप हुआ है. फिल्म रॉकी हैंडसम और मि. एक्स में भी नोरा नजर आई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement