Advertisement

इस बिग बॉस कंटेस्टेंट के मां की हुई मौत, मनोज बाजपेयी ने जताया दुख

'बिग बॉस' कंटेस्टेंट एजाज खान की मां का निधन हो गया है. एजाज ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरी अम्मी का इंतकाल हो गया है.

एजाज खान एजाज खान
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

'बिग बॉस' कंटेस्टेंट एजाज खान की मां का निधन हो गया. एजाज ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरी अम्मी का इंतकाल हो गया है. एजाज के दुख में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मनोज बाजपेयी और सोनू सूद ने टि्विट किया.

बता दें एजाज खान बिग बॉस के सबसे विवादित कंटेस्टेंट में से एक रहे. उन्हें अली के साथ मारपीट करने के आरोप में वे घर से निकाल दिया गया था. कुछ हिंदी और साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. जल्द ही वो नोबल पुरस्कार जीत चुकी मलाला युसुफजई पर बन रही फिल्म में नजर आने वाले हैं.

Advertisement

पिछले दिनों एजाज ने ने बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे पर पीएम मोदी की अालोचना करते हुए लिखा था , ‘महात्मा गांधी ने अपनी ज़िंदगी मे हमेशा फलीस्तीन को अपना दोस्त कहा है और हमेशा से इजरायल का विरोध किया है. आज गांधी के इस देश में मोदी सरकार ने सब बदल दिया है. सामूहिक हत्यारे और फलीस्तीन के लोगों पर अत्याचार करने वाले नेतन्याहू को अपना दोस्त बना रखा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement