
बिग बॉस में रोजाना नए बदलाव हो रहे हैं. कंटेस्टेंट का मिजाज़ शो के हिसाब से बदल रहा है. कई बार मिजाज़ इतना बदल जाता है कि घर में झगड़े शुरू हो जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है क्योंकि माहिरा शर्मा ने घर में सबके लिए ज्यादा खाना बनाने से मना कर दिया है.
इस लड़ाई का चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें शहनाज कहती नजर आ रही हैं कि लंच पर ही डिनर भी बना लेते हैं, जिसका माहिरा शर्मा काफी विरोध कर रही हैं. इस बीच ये लड़ाई रश्मि और माहिरा के बीच शुरू हो जाती है क्योंकि माहिरा नहीं चाहती कि डिनर भी लंच पर ही बन जाए.
ऐसे में पारस छाबड़ा, माहिरा को सलाह देते हैं कि सबके लिए ज्यादा खाना बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि विशाल सिंह ज्यादा खाना खाते हैं और माहिरा भी उनके लिए सिर्फ 2 ही परांठे बनाते हैं. माहिरा की इस हरकत से विशाल को गुस्सा आ जाता है और वह घर के बर्तन साफ करने से मना कर देते हैं. शहनाज उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ जाते हैं.
नॉमिनेशन में माहिरा शर्मा पर टारगेट
वहीं, इस हफ्ते शो में एक बार फिर ओपन नॉमिनेशन होगा. घरवाले सबके सामने एक दूसरे को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करेंगे. विशाल आदित्य सिंह माहिरा को नॉमिनेट करेंगे और ये कहेंगे कि वो पारस के बिना शो में जीरो हैं. विशाल के बाद रश्मि देसाई भी माहिरा को नॉमिनेट करते हुए कहेंगी कि वो अपने काम से भागती हैं और गेम में उनकी खुद की कोई पहचान नहीं है.
अपने बारे में ये सभी बातें सुनने के बाद माहिरा विशाल और रश्मि से जमकर लड़ाई करेंगी. माहिरा विशाल के उन्हें जीरो कहने पर उनसे कहेंगी कि अगर वो पारस के बिना जीरो हैं तो विशाल मधुरिमा के साथ होकर भी जीरो हैं. माहिरा ये भी कहेंगी कि विशाल, असीम और रश्मि की सोच उनके लिए मायने नहीं रखती है. प्रोमो देखकर ये तो साफ है कि शो का कमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.