Advertisement

आसिम रियाज का 27वां बर्थडे, गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने मांगी ये खास दुआ

हिमांशी खुराना ने ट्वविटर पर आसिम रियाज की फोटो शेयर कर लिखा- मैं दुआ करती हूं कि जिंदगी हमेशा तुम्हें मुस्कुराने की वजह दे. हैप्पी बर्थडे आसिम. हिमांशी के इस खूबसूरत बर्थडे पोस्ट पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं.

हिमांशी खुराना-आसिम रियाज हिमांशी खुराना-आसिम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

बिग बॉस 13 के फाइलिस्ट रहे आसिम रियाज 13 जुलाई को अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आसिम को उनके फैंस जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं. आसिम की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

हिमांशी ने किया आसिम रियाज को बर्थडे विश

हिमांशी ने ट्वविटर पर आसिम की फोटो शेयर कर लिखा- मैं दुआ करती हूं कि जिंदगी हमेशा तुम्हें मुस्कुराने की वजह दे. हैप्पी बर्थडे आसिम. हिमांशी के इस खूबसूरत बर्थडे पोस्ट पर फैंस के ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं. आसिम के फैनक्लब अकाउंट हिमांशी खुराना के इस पोस्ट पर रिप्लाई कर उनका धन्यवाद कर रहे हैं. मालूम हो कि बिग बॉस 13 में आसिम-हिमांशी की जोड़ी बनी थी.

Advertisement

हालांकि शो के दौरान उनका रिश्ता विवाद में भी रहा था. दरअसल, हिमांशी पहले से किसी रिलेशन में थीं. शो में उनकी और आसिम के बीच बढ़ती नजदीकियों को देख हिमांशी के बॉयफ्रेंड को अच्छा नहीं लगा. फिर जब हिमांशी शो से एविक्ट हुईं तो उनका बॉयफ्रेंड के साथ काफी दिनों तक तनाव रहा. बाद में हिमांशी का उनके बॉयफ्रेंड संग रिश्ता टूट गया. इसके बाद हिमांशी एक बार फिर बिग बॉस हाउस में आसिम को सपोर्ट करने पहुंची थीं. तब दोनों के बीच प्यार का इकरार हुआ.

एक्ट्रेस दिव्या चौकसे ने हारी कैंसर से जंग, मरने से पहले लिखा- डेथबेड पर हूं

सिंगर एल्विस प्रेसली के नाती ने किया सुसाइड, केली प्रेस्टन ने हारी कैंसर से जंग

आसिम रियाज ने बिना देर किए हिमांशी को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. आसिम ने हिमांशी को शादी के लिए नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया. हालांकि कई दिनों तक हिमांशी ने आसिम के प्रपोजल का सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया था. वे नेशनल टेलीविजन पर कमिटमेंट देने से बच रही थीं. बाद में वीकेंड का वार में जब सलमान खान ने हिमांशी से सवाल जवाब किए, तो हिमांशी ने कबूला कि वे आसिम से प्यार करती हैं. शो खत्म होने के बाद भी दोनों की जोड़ी बनी हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement