
बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज चर्चा में बने हुए हैं. आसिम रियाज ने इंस्टा पर अपने इंटेंस वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आसिम रियाज शर्टलेस नजर आ रहे हैं.
आसिम रियाज का वर्कआउट वीडियो वायरल
आसिम रियाज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- BE GOOD OR BE GOOD AT IT..!!!! आसिम रियाज का फिटनेस को लेकर डेडिकेशन किसी से छिपा नहीं है. बिग बॉस हाउस में भी वे वर्कआउट करते हुए कई बार दिखे थे. आसिम रियाज ने कईयों को फिटनेस गोल्स दिए हैं. वर्कआउट को लेकर आसिम काफी पैशनेट हैं. वायरल वीडियो में उनकी मस्कुलर और टोन्ड बॉडी देखने को मिलती है.
ऑनलाइन डांस क्लासेज ले रही सुहाना, इंस्ट्रक्टर ने शेयर की Then and Now फोटो
आसिम रियाज के इस वीडियो पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स आ रहा है. एक यूजर ने आसिम को बिग बॉस 13 का रियल विनर बताया है. आसिम को फैंस वन मैन आर्मी भी बता रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब आसिम रियाज ने सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस वीडियो शेयर किए हो. आसिम रियाज लॉकडाउन के दौरान अपनी फैमिली के साथ कश्मीर में हैं. बिग बॉस के बाद आसिम के सितारे बुलंद हैं.
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की शादी को 7 साल, शेयर की वेडिंग फोटो
आसिम अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना संग एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. दोनों का ये गाना हिट हुआ था. आसिम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस 13 में बनी थी. दोनों ने नेशनल टेलीविजन पर अपने प्यार का इजहार किया था. आसिम ने घुटनों पर बैठकर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया था. रियलिटी शो खत्म होने के बाद भी दोनों की जोड़ी बनी हुई है. वे साथ में परफेक्ट कपल नजर आते हैं.