Advertisement

पारस-माहिरा के वेडिंग कार्ड पर एक्ट्रेस की मां ने किया रिएक्ट, बताया सच

बिग बॉस हाउस में भी पारस-माहिरा का मजबूत बॉन्ड देखने को मिला. दोनों ने गेम में हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया था. पारस-माहिरा की दोस्ती शो से निकलने के बाद भी कायम है.

पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

पिछले दिनों पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का वेडिंग कार्ड इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. हालांकि उस पर अभी तक पारस और माहिरा का कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन माहिरा की मां ने बेटी के वेडिंग कार्ड पर रिएक्ट किया है.

स्पॉटबॉय से बातचीत में माहिरा शर्मा की मां ने कहा- अगर कुछ होगा तो बोलेंगे. हमारी तरफ से कुछ है ही नहीं. अगर कुछ भी अनाउंस करने के लिए होगा तो हम क्यों छुपाएंगे? शादी का बंधन छुपाने की बात थोड़ी है. कोई चोरी थोड़ी की है. जब होगी तो हम बताएंगे ही. ये तो किसी फैन ने बनाया है क्योंकि उनको इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद है.

Advertisement

लॉकडाउन से परेशान हुईं कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला? पूल पार्टी का देख रहीं सपना

इसके बाद जब माहिरा की मां से पूछा गया कि क्या वे फैन की इस हरकत से नाराज हैं? तो उन्होंने जवाब दिया- नहीं. जब आप किसी को पसंद करते हो तो ऐसी क्रेजी चीजें करते हो. वे बस फैन होते हैं. उनका दुख देने का इरादा नहीं होता.

अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!

माहिरा की मां से ये भी पूछा गया कि क्या पारस-माहिरा की शादी के चांस हैं? इसपर एक्ट्रेस की मां का कहना है कि दोनों की सिर्फ दोस्ती है. वे दोनों अभी काफी यंग हैं. अभी उन्हें काफी आगे जाना है, शादी को तो सवाल ही पैदा नहीं होता. उनकी दोस्ती मजबूत है और हमेशा रहेगी. बता दें, बिग बॉस हाउस में भी पारस-माहिरा का मजबूत बॉन्ड देखने को मिला. दोनों ने गेम में हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया था. पारस-माहिरा की दोस्ती शो से निकलने के बाद भी कायम है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement