
सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना भवनानी का एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है. इस ट्वीट में सपना ने बताया कि उन्होंने सिंधुस्तान नाम की एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है. मगर उन्हें पाकिस्तान स्थित सिंध का वीजा नहीं मिल रहा है. इसलिए सपना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से उन्हें सिंध बुलाने की अपील की है.
सपना भवनानी ने ट्वीट कर लिखा- ''इमरान खान सर, मैं भारत से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हूं. मैंने सिंध पर सिंधुस्तान नाम की एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है. सिंध जाने के लिए 2 बार मुझे वीजा दिए जाने से मना किया जा चुका है. लेकिन मैंने सुना है कि आप सबसे अलग हैं और शांति चाहते हैं...इसलिए हम भी यही चाहते हैं. कृपया मुझे और मेरी फिल्म को सिंध के लिए इंवाइट करें. ये मेरा सपना है.''
सपना भवनानी के इस ट्वीट पर यूजर्स के तेजी से रिएक्शन आ रहे हैं. लोग सपना की तरफ से पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से अपील कर रहे हैं कि वे कराची में सिंधुस्तान की स्क्रीनिंग कराने का मौका दें. यूजर्स इमरान खान से सपना की मदद करने की बात कर रहे हैं. बता दें, डॉक्यूमेंट्री सिंधुस्तान में टैटू के माध्यम से इतिहास में हुए एक संस्कृति के सबसे बड़े माइग्रेशन की कहानी को बताया गया है.
सपना भवनानी ने बिग बॉस 6 में पार्टिसिपेट किया था. उनकी शो में जर्नी काफी मजेदार रही थी. उनकी शो के होस्ट सलमान खान से बहस भी हुआ करती थी. सपना अपने बिंदास और बेबाक एटिट्यूड की वजह से चर्चा में आई थीं. मालूम हो कि सपना टीम इंडिया के प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी की हेयरस्टाइलिस्ट रही हैं.