
बिग बॉस सीजन 4 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सारा खान ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में अब खुलकर ऐलान कर दिया है. स्टार प्लस के शो "सपना बाबुल का - विदाई" में लीडिंग लेडी के तौर पर नजर आ चुकीं सारा खान ने एक टीवी शो पर ही अपनी मोहब्बत का ऐलान कर दिया है. टीवी शो किचन चैंपियन में सारा ने कहा बताया कि उन्हें अंकित से प्यार है और वह इस साल शादी कर सकती हैं.
सारा ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कहा कि उसका नाम 'ए' से शुरू है. सारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में सारा अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन में सारा ने लिखा, "हमेशा मेरा". सारा के अंकित के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर आ रही थीं लेकिन यह पहली बार है कि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है.
अंकित के बारे में बता दें कि वह टीवी शो "सपने सुहाने लड़कपन के" में काम करते हैं. टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने बिग बॉस में ही एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी. इससे शो की टीआरपी में तो काफी उछाल आया. हालांकि शो के बाहर आने के महज 2 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए. इसके बाद सारा ने टीवी एक्टर पारस छाबड़ा को भी डेट किया लेकिन बात नहीं बढ़ीं.