Advertisement

बिग बॉस फेम सारा की बहन ने छोड़ा घर, रोते हुए शेयर किया Video

टीवी शो व‍िदाई फेम सारा खान ब‍िग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रहीं सारा अपनी सोशल मीड‍िया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन इन द‍िनों सारा बुरे दौरा से गुजर रही हैं.

सारा खान सारा खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

टीवी शो व‍िदाई फेम सारा खान ब‍िग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रहीं सारा अपनी सोशल मीड‍िया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन इन द‍िनों सारा बुरे दौरा से गुजर रही हैं. सारा ने इसकी जानकारी सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो पोस्ट करते हुए दी. सारा ने बताया, मेरी बहन आयरा मुझे छोड़कर चली गई है. कहा जा रहा है कि दोनों बहनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा था और फिर सारा ने आयरा को अपना बैग पैक कर घर से निकल जाने के लिए कहा.

Advertisement

सारा ने वीडियो में कहा, "मैं ये वीडियो इसलिए बना रही हूं क्योंकि मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि मेरी छोटी बहन जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं... जितने भी लोग मेरे आस पास हैं वो जानते हैं वो मेरे लिए क्या मायने रखती है. मैंने उसे मेरी बेटी की तरह रखा. लेकिन अब मैंने उसे अनफॉलो कर दिया है और उसकी सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है."

सारा कहती हैं, "लोग बहुत सारी बातें कर रहे हैं. सब कुछ गलत है. सच ये है जो मैं आप लोगों को बताने वाली हूं. वो 18 साल की है और इतनी मैच्योर है कि अपना खयाल रख सके. वो नहीं चाहती कि उसे कोई कुछ भी कहे, ये गलत नहीं है क्योंकि वो मैच्योर है. मैं अब कोई नहीं होती कि उसे ये कहूं की वो क्या करे और क्या नहीं. मैंने उसकी मां बनकर उसे कंट्रोल करना चाहा. अब उसने मुझे छोड़ दिया है और अच्छे के लिए छोड़ा है."

Advertisement

सारा ने कहा, "मैं बस एक अच्छी बहन बनने की कोशिश कर रही थी क्योंकि जो गलतियां मैंने की थी वो मैं नहीं चाहती थी कि वो दोहराए. मैं चाहती थी कि वो दोस्तों को परखे और सही गलत समझे. हो सकता है कि मेरा तरीका सही नहीं था लेकिन मेरे इंटेंशन सही थे. उसने मुझे छोड़ दिया और मैंने उसे जाने दिया. तो अगर आप कुछ सुनते कि हमारे बीच कुछ हुआ तो वो सब बकवास है. सच ये है कि वो बड़ी हो चुकी है और खुद को संभाल सकती है. बच्चे मां-बाप को छोड़कर चले जाते हैं. मैं भी मुंबई आई थी.

सारा के इस वीड‍ियो को देखकर फैंस के कमेंट आने शुरू हो गए हैं. फैंस सारा को इस बुरे वक्त में सपोर्ट कर रहे हैं. बता दें सारा और आयरा की प‍िछले द‍िनों तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थीं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement