Advertisement

Film Wrap: विकास गुप्ता को सांप ने काटा, श्रीदेवी को नहीं पहचान पाए ऋष‍ि कपूर

बिग बॉस 11 से चर्चा में आए विकास गुप्ता को अर्जेंटीना में सांप ने कांट लिया, साथ ही आदित्य नारायण को गहरी चोट आई है, दूसरी ओर ऋष‍ि कपूर ने एक फोटो में श्रीदेवी को पहचानने से इंकार कर दिया. जानिए बॉलीवुड की दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें एक साथ.

ऋष‍ि कपूर, विका गुप्ता ऋष‍ि कपूर, विका गुप्ता
महेन्द्र गुप्ता
  • ,
  • 04 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

बॉलीवुड की दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ.

बिग बॉस फेम विकास गुप्ता को सांप ने काटा

अर्जेंटीना में चल रही सबसे बड़े एक्शन टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खि‍लाड़ी' की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया है. इस शो के दो कंटेस्टेंट बुरी तहर से घायल हो गए हैं. इस शो के कंटेस्टेंट और बिग बॉस फेम विकास गुप्ता को सांप ने काट लिया है और आदि‍त्य नारायण की आंख में भी गहरी चोट आई है.

Advertisement

ऋष‍ि कपूर ने श्रीदेवी को पहचानने से किया इंकार, ऐसे उड़ा मजाक

इस समय ऋष‍ि कपूर जहां एक ओर अपनी फिल्म मुल्क के कारण चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक अन्य कारण से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. वे अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं. कभी वे अपने इंटरव्यू के कारण चर्चा में रहते हैं तो कभी किसी ट्वीट के कारण. इस बार भी वे एक ट्वीट की वजह से खबरों में आए हैं.

जूही परमार से तलाक के दिन सचिन श्रॉफ घर लाए थे ये चीज, पोस्ट की फोटो

टीवी सीरियल 'कुमकुम' फेम जूही परमार का अपने एक्टर पति सचिन श्रॉफ से 25 जून को तलाक हो गया था. बाद में जूही ने इसकी वजह भी उजागर की. तलाक के दिन सचिन श्रॉफ ने एक और काम किया था, जिसके जरिए उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी पर निशाना साधा था.

Advertisement

सलमान की फिल्म में काम मिलने के बाद नोरा फतेही ने बढ़ा ली फीस

जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर दिलबर से छाईं नोरा फतेही इन दिनों बॉलीवुड फैन्स के बीच छाई हुई हैं. हाल ही में नोरा फतेही को सलमान खान की अप‍कमिंग फिल्म भारत में एक डांस नंबर के लिए साइन किया गया है. अब खबरें आ रही हैं कि सलमान की फिल्म का हिस्सा बनने के बाद से नोरा फतेही अपनी फीस बढ़ाने जा रही हैं.

इस लुक में स्पॉट हुई जिम फ्रेंड्स करीना-मलाइका, PHOTOS

जिम  की बेस्ट पार्टनर जोड़ी बन चुकी मलाइका अरोड़ा और करीना खान आए दिन अपने स्टाइलि‍श लुक से दर्शकों को कायल करती नजर आ रही हैं. एक बार फिर ये जोड़ी स्पॉट हुई. करीना और मलाइका दोनों ही स्टाइलिश और फिट लुक में आकर्षक दिखीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement