Advertisement

कैसे बिग बॉस के घर वापस आए पारस छाबड़ा के नष्ट हुए येलो शूज? खुला राज

पारस छाबड़ा ने शहनाज गिल की कैप्टेंसी के लिए अपने Balenciaga के शूज़ नष्ट कर दिए थे. अब वह शो में एक बार फिर यलो शूज पहने हुए दिखाई दिए थे.

पारस छाबड़ा पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट का फैशन लोगों की सुर्खियों में है. अभी पारस छाबड़ा अपने स्टाइल के चलते चर्चा में रहते हैं. शहनाज के लिए उन्होंने अपने महंगे Balenciaga के शूज़ को भी बलिदान कर दिया था. दरअसल शहनाज को कैप्टन बनने के लिए घरवालों के पसंदीदा सामान को नष्ट करना था, तो पारस को अपने यलो शूज नष्ट करने के लिए कहा गया.

Advertisement

पारस ने बिना किसी भेदभाव के विशाल के बजाए शहनाज के लिए अपने शूज़ पेंट में नष्ट कर दिए थे. Balenciaga के शूज़ नष्ट करने के बाद पारस एक बार फिर यलो शूज में नजर आए तो लोग सोशल मीडिया पर इसके बारे में पूछने लगे. अब इसकी सच्चाई सामने आ गई है.

स्पॉटबॉय के मुताबिक, पारस के ये शूज़ Balenciaga के नहीं, FILA के हैं. इससे साफ हो जाता है कि ये दूसरे शूज़ हैं. पारस ने शो में बताया था कि उन्हें Balenciaga के शूज़ काफी पसंद हैं. इस एपिसोड के बाद उनकी गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी ने उनके लिए रेड कलर के Balenciaga के शूज़ खरीदे थे. आकांक्षा ने कहा था कि जब पारस शो से बाहर आएंगे तो वह उन्हें ये गिफ्ट करेंगी.

पारस छाबड़ा घर के मजबूत कंटेस्टेंट में गिने जाते हैं. शुरू से ही उनका गेम खेलने का तरीका सबसे अलग रहा है. घर में पारस का माहिरा शर्मा के साथ लव अफेयर भी चर्चा में रहा है. घर में दोनों की दोस्ती भी काफी मजबूती के साथ नजर आ रही है. बीच में पारस अपनी अंगुली की सर्जरी करवाने के लिए बाहर गए थे तो माहिरा का गेम काफी वीक हो गया था. अब एक बार फिर दोनों कंटेस्टेंट उसी फॉर्म में वापस आ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement