Advertisement

बिग बॉस: इस किचन एक्टिविटी में श्रीसंत से आगे निकले अनूप जलोटा

पिछले सीजन में विनर रहीं कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे के नक्शेकदम पर चलते हुए इस सीजन में सभी कंटेस्टेंट किचन में बने रहने का प्रयास कर रहे हैं. इसका शिल्पा शिंदे को पिछले सीजन में बड़ा फायदा मिला था क्योंकि वह लोगों की सांत्वना जीत पाने में कामयाब रहीं.

अनूप जलोटा और श्रीसंत अनूप जलोटा और श्रीसंत
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा बनने जा रहे हैं यह बात तो शो के प्रीमियर से पहले ही सुर्खियों में आ गई थी. लेकिन भजन सम्राट अनूप जलोटा भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शो का हिस्सा बनने वाले हैं इसकी किसी को कानों कान खबर नहीं होने पाई. अनूप घर के भीतर सबसे उम्रदराज सदस्य हैं.

Advertisement

बावजूद इसके एक किचन एक्टिविटी के मामले में उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत को धूल चटा दी. असल में पिछले सीजन की विनर रहीं कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे के नक्शेकदम पर चलते हुए इस बार ज्यादातर कंटेस्टेंट किचन में बने रहने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि वह सभी कंटेस्टेंट्स की गुडविल जीत सकें. अनूप जलोटा और श्रीसंत के मामले में भी ठीक ऐसा ही हुआ.

शो के दूसरे दिन जब सभी कंटेस्टेंट्स ने किचन में अपना खाना खुद बनाने का फैसला किया तो जहां अनूप जलोटा ने खुद के लिए लच्छा पराठा बनाकर तैयार कर दिया वहीं श्रीसंत रोटी बनाने के लिए भी जूझते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement