Advertisement

बिग बॉस: घर में पहुंचे शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी, असीम पर फूटा गुस्सा

सबसे खास होगा जब घर में शेफाली जरीवाला के हसबैंड पराग त्यागी आएंगे. पराग त्यागी घर में आने के बाद असीम रियाज को शेफाली जरीवाला के बारे में समझाएंगे.

पराग त्यागी के साथ शेफाली जरीवाला पराग त्यागी के साथ शेफाली जरीवाला
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

बिग बॉस में हर हफ्ता बहुत खास होता है, लेकिन इस हफ्ते कंटेस्टेंट के लिए फैमिली वीक होने वाला है. कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे मिलने के लिए बिग बॉस के घर में आएंगे. इस दौरान कई कंटेस्टेंट काफी इमोशनल हो जाएंगे. आरती सिंह के भाई भी यहां आएंगे और उन्हें बताएंगे कि वह उनसे गेम से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

सबसे खास होगा जब घर में शेफाली जरीवाला के हसबैंड पराग त्यागी आएंगे. पराग त्यागी घर में आने के बाद असीम रियाज को शेफाली जरीवाला के बारे में समझाएंगे. वीडियो क्लिप में पराग, असीम रियाज को हिमांशी खुराना का उदाहरण देते हुए नजर आ रहे हैं. पराग ने कहा, 'ये मेरे साथ 10 साल से है, 10 साल से इसे प्यार करता हूं. इसे कोई कुछ कहेगा तो मैं फाड़ दूंगा.'

पराग त्यागी घर में शेफाली जरीवाला से गेम खेलने के लिए कहते हैं और घर में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की तरह दिखने के लिए कहते हैं. गौरतलब है कि घर में भी असीम रियाज और शेफाली जरीवाला की दोस्ती अचानक दुश्मनी में बदल गई है. असीम बार-बार शेफाली को गेम अलग तरीके से खेलने के लिए कहते हैं. पराग त्यागी, पारस के गले लगने के बाद उनकी भी लताड़ लगाते हैं. उन्होंने भी शेफाली के बारे में बहुत गलत बोला था. अब ये देखने वाली बात होगी कि पारस की चेतावनी पर असीम कैसे रिएक्ट करते हैं?

गौतरलब है कि घर में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का गेम बिल्कुल अलग है क्योंकि दोनों शुरुआत से ही साथ मिलकर पूरे घर का सामना कर रहे हैं. माहिरा शर्मा खुद कह चुकी हैं कि वह माहिरा, पारस पर डिपेंड नहीं है, बल्कि माहिरा की पहचान माहिरा के साथ है. वहीं, दूसरी तरफ बाहर आकांक्षा भी कुछ ऐसा ही जाहिर कर चुकी हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement