
बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट अपनी कॉमेडी और लड़ाई से दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाते हैं. इस बार शहनाज गिल उन्हीं कंटेस्टेंट में से एक हैं जिन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. शहनाज की कॉमेडी भी कुछ ऐसी ही है जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं.
शहनाज गिल की क्यूट हरकतों का एक प्रोमो अभी सामने आया है. अभी शहनाज घर की कैप्टन हैं और घरवालों को सोने से रोक रही हैं, लेकिन घरवाले उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं. क्लिप की शुरुआत विशाल आदित्य सिंह से होती है. इसमें शहनाज उन्हें रोकती है कि घर में कुकड़ूकू बज जाएगा उठा जाओ. बात नहीं सुनने के बाद शहनाज बैठ जाती हैं और कहती है, 'जिंदगी हराम की है तुम लोगों ने.' घरवालों से परेशान होकर शहनाज बिग बॉस से कह देती हैं कि मेरे हाथ खड़े हुए हैं और अब मैं कुछ नहीं कर सकती.
शहनाज गिल घर में पहली बार कैप्टन बनी हैं. उनके अलावा घर की कैप्टन्सी के लिए विशाल आदित्य सिंह दावेदार थे, लेकिन शहनाज ने उन्हें टास्क में हराकर कैप्टनसी अपने नाम की और बनीं घर की पहली बार कैप्टन. कैप्टन बनने के बाद सदस्य उस हफ्ते नॉमिनेट नहीं होता और उसे कई विशेषाधिकार भी मिलते हैं. शहनाज घर की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जाती हैं.
अभी शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लव अफेयर के चलते सुर्खियों में हैं. दोनों की दोस्ती को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. कई बार दोनों एक-दूसरे के साथ देखे जाते हैं. अब दोनों की दोस्ती को शहनाज गिल के पिता की तरफ से भी हरी झंडी मिल गई है. शहनाज के पिता का कहना है कि शहनाज अगर सिद्धार्थ के साथ हैं तो इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन शहनाज कई बार खुद भी कह चुकी हैं वो ये सब सिर्फ कैमरा के लिए कर रही हैं. अब इसमें कितनी सच्चाई ये तो आगे आने वाले समय में ही पता चलेगा.