Advertisement

BIGG BOSS: शिल्पा-विकास की हुई दोस्ती, आकाश को लगी मिर्ची

बिग बॉस में जानी दुश्मन रहे शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच दोस्ती का रिश्ता पनप रहा है. लेकिन घर में शुरू हुई यह फ्रेंडशिप आकाश डडलानी को पसंद नहीं आ रही है.

आकाश डडलानी, विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे आकाश डडलानी, विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

बिग बॉस में जानी दुश्मन रहे शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच दोस्ती का रिश्ता पनप रहा है. लेकिन घर में शुरू हुई यह फ्रेंडशिप एक शख्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. हम बात कर रहे हैं शिल्पा के करीबी आकाश डडलानी की.

रविवार के एपिसोड में देखा गया कि शिल्पा-विकास का बिगड़ता रिश्ता कैसे नरम पड़ रहा है. रोती हुईं शिल्पा को विकास मनाते हुए दिखे. इस दौरान वह एक्ट्रेस की तारीफों के पुल भी बांध रहे थे. दोनों की बीच क्यूट नोकझोंक का रिश्ता शो को TRP भी दे रहा था. लेकिन अब इनके बिगड़ते रिश्ते बनने लगे हैं.

Advertisement

बिग बॉस: बेनाफ्शा का हॉट वीडियो वायरल, लोग कर रहे ये बात...

लेकिन आकाश डडलानी को इनका सुधरा रिश्ता पंसद नहीं आ रहा है. उन्होंने घर में शिल्पा और विकास की दोस्ती पर सवाल उठाए. कहा कि- इन दोनों के बीच दुश्मनी नहीं थी. टीवी के लिए ये दोनों कुछ भी कर सकते हैं. शो जीतने के लिए ये क्या-क्या कर सकते हैं पता चल गया. आजकल टीवी पर शिल्पा और विकास ही दिख रहे हैं. मैंने इन दोनों का गेम पकड़ लिया है. विकास ने रोने और भागने का नाटक किया था. आकाश ने कहा कि अब शिल्पा के साथ मेरा रिश्ता भी बदल गया है. बता दें, इस दौरान आकाश की बात से हितेज तेजवानी और पुनीश शर्मा भी सहमत दिखे.

शिल्पा और विकास की जंग बिग बॉस में आने से पहले से थी. शो के प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान के सामने ही ये दोनों लड़ पड़े थे. घर के अंदर शिल्पा और विकास का झगड़ा हमेशा ही लाइमलाइट में रहा है. दोनों की तगड़ी लड़ाईयां हुई हैं. कई बार विकास को इससे परेशान होकर घर से भागने की कोशिश करते हुए भी देखा गया है.

Advertisement

Bigg Boss: बंदगी से शादी करने वाले थे डेनिस, लेकिन...

वैसे आकाश डडलानी के सवाल में दम तो है. क्या सच में शिल्पा और विकास की लड़ाई फिक्स थी? खैर, इन दोनों की दोस्ती कितनी सच्ची है और कितनी झूठी. यह तो वक्त ही बताएगा. पहले भी विकास को कई बार शिल्पा से बिगड़े रिश्ते सुलझाने की कोशिश करते देखा गया है. लेकिन दूसरे ही पल वे फिर से झगड़ने लगते थे. इनके पैचअप ने खूब सुर्खियां बटोरीं, देखना दिलचस्प होगा कि इनकी दोस्ती क्या रंग लाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement