
बिग बॉस तमिल के तीसरे सीजन का पहला टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. इसे विजय टेलीविजन के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. इस बार भी कमल हासन ही शो के होस्ट होंगे. वीडियो में कमल हासन नजर आ रहे हैं जो कि चश्मा उतारते हैं और उनकी चमकती हुई आंख नजर आती है. आंख के भीतर बिग बॉस तमिल सीजन 3 का लोगो दिखाया गया है.
बता दें कि अब तक ऐसी खबरें आ रही थीं कि कमल चुनावी कामकाज के चलते शो का तीसरा सीजन होस्ट नहीं कर सकेंगे. कहा जा रहा था कि एक्टर सुरैया या सिलम्बरासन में से कोई एक इस शो को होस्ट करता नजर आएगा. हालांकि टीजर वीडियो रिलीज होने के बाद यह साफ हो गया है कि इस बार भी कमल हासन ही शो के होस्ट होंगे.
कमल ने अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद शो को होस्ट करने का फैसला किया है. जहां तक बात शो में इस बार शामिल होने वाले मेहमानों की है तो इसका खुलासा होना अभी बाकी है. शो के होस्ट कमल हासन के बारे में बता दें कि वह पिछले कुछ वक्त से लगातार विवादों में हैं. कमल हासन हाल ही में दिए गए अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में हैं.
उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का जिक्र करते हुए कहा था कि स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था. उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया और मामला पहले चुनाव आयोग और फिर हाई कोर्ट के पास गया. कोर्ट ने भाजपा नेता अश्विनी कुमार उपाध्याय की इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. इसके बाद कमल हासन ने अपनी चुनावी रैलियों को भी स्थगित कर दिया था.