Advertisement

Bigg Boss: शिल्पा को लिखा '40 साल की बुढ्ढी', काम्या पंजाबी ने दिया जवाब

विकास गुप्ता के एक फैन ने इस तरह अपना आपा खो दिया कि शिल्पा को 40 साल की बुढ्ढी कह दिया.

विकास गुप्ता, श‍िल्पा श‍िंदे विकास गुप्ता, श‍िल्पा श‍िंदे
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

बिग बॉस से भले ही बाहर हितेन तेजवानी हुए हो, लेकिन बहस विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच चल रही है. हालांकि शिल्पा ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने क्यों हितेन के बचाव में वोट नहीं दिया.

अब विकास गुप्ता के एक फैन ने इस तरह अपना आपा खो दिया कि शिल्पा को 40 साल की बुढ्ढी कह दिया. विकास गुप्ता के फैन क्लब पर एक यूजर ने ट्वीट किया, 'शिल्पा फ्लिप हो गईं. फ्लिप तो करती थी, है और करती रहेगी. शिल्पा का इसीलिए कोई नहीं है. रिश्ते नहीं निभा पायी 40 साल की बुढ्ढी हो गई शिल्पा शिंदे. रिश्ते निभाना नहीं सीख पायी शिल्पा शिंदे.'

Advertisement

Bigg Boss: इस कंटेस्टेंट की चालाकी के कारण बाहर हुए हितेन तेजवानी

इसका जवाब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने दिया. उन्होंने लिखा, 'अगर आप विकास के फैन हैं तो किसी के बारे में ऐसी बात नहीं करेंगे. 40 साल का होना कोई गुनाह नहीं है और किसी के निजी रिश्तों में बोलने का हक किसी को नहीं है. कृपया एक-दूसरे का सम्मान बनाये रखें. सिर्फ खेल के बारे में ही बातें करें. किसी प्रकार के निजी वार न करें.'

बता दें कि शिल्पा शिंदे ने खुलकर प्रियांक का साथ दिया है. वोटिंग के बाद उन्होंने स्वीकारा की हितेन उनके लिए आगे खतरा बन सकते थे. वे डिप्लोमेट नहीं होना चाहतीं. इसलिए उन्होंने हितेन के खिलाफ वोट किया.

Bigg Boss: किस कंटेस्टेंट को देखकर छूटने लगे कपिल शर्मा के पसीने

Advertisement

ये फैसला घर वालों की वोटिंग के आधार पर लिया गया. हितेन और प्रियांक में से जिसे कंटेस्टेंट बचाना चाहते हैं, उसका नाम सलमान के सामने बताया. घरवालों में तीन वोट हितेन को मिले और चार प्रियांक को. इस तरह प्रियांक बच गए और हितेन घर से बाहर हो गए.

किसने किसे दिया वोट?

सलमान को सबने बचाने वाले कंटेस्टेंट का नाम बताया. इसमें हिना, लव, श‍िल्पा और आकाश ने प्रियांक का नाम लिया. वहीं अर्शी, पुनीष और विकास ने हितेन का नाम लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement