Advertisement

मीका सिंह के बैन पर भड़कीं शिल्पा शिंदे, कहा- हमारा दिल बड़ा, दोस्ती निभाएंगे

बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने मीका सिंह को सपोर्ट किया है. शिल्पा के फैन पेज पर उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस मीका के समर्थन में बोल रही हैं.

शिल्पा शिंदे-मीका सिंह शिल्पा शिंदे-मीका सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

  • परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी में परफॉर्म कर विवादों में थे मीका
  • भारत में आलोचना हुई, सिने वर्कर्स के यूनियन ने मीका पर लगाया था बैन
  • माफी मांगने के बाद बैन हटा, शिल्पा शिंदे ने मीका का किया सपोर्ट

पिछले दिनों सिंगर मीका सिंह के कराची में पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी में डांस करने का वीडियो सामने आया. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मीका सिंह का वहां जाकर परफॉर्म करना लोगों को पसंद नहीं आया. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन और फैडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज ने मीका को बैन तक कर दिया. बाद में मीका के माफी मांगने के बाद सिंगर पर लगा बैन हटा भी दिया गया.

Advertisement

अब बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने मीका सिंह को सपोर्ट किया है. शिल्पा के फैन पेज पर उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस मीका के समर्थन में बोल रही हैं. शिल्पा शिंदे ने कहा- ''पाजी आपने कोई गलती नहीं की है. ना ही कोई आपको बैन कर सकता है. ये बैन शब्द बिल्कुल गलत है. सुरेश गुप्ता जैसे कई गुप्ता पड़े हैं. इनका खुद का कोई वजूद नहीं है.''

शिल्पा ने कहा, ''CINE को बोलो कि अपने आर्टिस्ट के शोषण को रोके. ना कि आप पर बैन लगाए. आपका हक है. किसी को भी कोई बैन नहीं कर सकता. ये इंडस्ट्री में जो बैन शब्द का इस्तेमाल होता है वो बकवास है. पाकिस्तान और इंडिया के बीच जो चल रहा है हमें वीजा मिला हम गए. हमारी दोस्ती है हम बिल्कुल निभाएंगे. हम हिंदुस्तान में रहने वाले हैं. हिंदुस्तान में रहने वालों का दिल खुला है और बहुत बड़ा है."

Advertisement

शिल्पा ने कहा, "मैं आपके साथ हूं और आपके साथ काम करूंगी. बहुत सारे आर्टिस्ट हैं जो आपके साथ काम करेंगे, वैसे आपको काम देना हो तो आप दे सकते हैं."

माफी के बाद मीका से हटाया गया बैन

बताते चलें कि मीका ने कराची परफॉर्मेंस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ''मैंने बहुत पहले ये कमिटमेंट की थी. हालांकि टाइमिंग गलत थी, क्योंकि आर्टिकल 370 पर सरकार का फैसला आया था. मैंने फेडरेशन को कॉल किया था और उन्हें बताया था कि ये गलती हो गई है. मैंने अपनी गलती के लिए उनसे माफी मांगी."

मीका ने कहा था, "मैं इसके लिए देश से भी माफी मांगता हूं. मुझे वीजा मिल गया था तो मैं चला गया. अगर किसी और को भी वीजा मिला होता तो वो भी चला जाता.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement