Advertisement

FilmWrap: जल्द 7 फेरे लेंगी ये एक्ट्रेस, बिग बॉस में होगा सबसे बड़ा एविक्शन

छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी शो में बढ़ते वक्त के साथ कंटेस्टेंट्स पर एविक्शन का शिकंजा भी कसने वाला है. जानिए छोटे और बड़े पर्दे पर आज दिनभर क्या कुछ खास हुआ.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

7 फेरे लेने जा रही हैं 'टीवी की जस्सी' मोना सिंह, सामने आई वेडिंग डेट

टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह की शादी की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स हैं कि मोना 27 दिसंबर 2019 को शादी करने जा रही हैं. मोना साउथ के किसी इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी कर रही हैं. उनका नाम श्याम बताया जा रहा है. साथ ही मोना की शादी से जुड़ी कुछ डीटेल्स सामने आई हैं. बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोना सिंह 27 दिसंबर को शादी कर रही हैं. वो 26 दिसंबर को प्री-वेडिंग सेरेमनी होस्ट करेंगी. दोनों ही फंक्शन्स में सिर्फ मोना के करीबी ही शामिल होंगे. बता दें कि मोना ने फ्रेंड्स संग गोवा में बैचलर ट्रिप एन्जॉय किया था.

Advertisement

शॉकिंग! बिग बॉस में इस हफ्ते होगा सबसे बड़ा एविक्शन, 2 कंटेस्टेंट होंगे बेघर

बिग बॉस 13 शुरुआत से ही सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में एक के बाद एक नए-नए ट्विस्ट्स और धमाकेदार ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. अब शो को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस 13 से विकास गुप्ता और देवोलीना भट्टाचार्जी आउट हो गए हैं. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो मास्टरमाइंड विकास गुप्ता बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं. विकास के शो से अचानक आउट होने की खबर ने फैन्स को हैरान कर दिया है.

फैन्स की डिमांड पर ऋषि कपूर ने शेयर की स्माइलिंग पिक्चर, सैंटा कैप में आए नजर

ऋषि कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चहेते एक्टर्स में शुमार हैं. सोशल मीडिया के जरिए ऋषि कपूर अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं. ऋषि कपूर के नए-नए पोस्ट फैन्स को काफी पसदं आते हैं. अब हाल ही में फैन्स की डिमांड पर ऋषि कपूर ने फैमिली संग सैंटा कैप में एक स्माइलिंग पिक्चर पोस्ट की है.

Advertisement

बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे गौतम गुलाटी, कंटेस्टेंट्स को देंगे फैन्स के मैसेज?

बिग बॉस 13 में नए-नए ट्विस्ट्स एंड टर्न्स की भरमार देखने को मिल रही है. मेकर्स शो में तड़का लगाने के लिए कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को नए-नए सरप्राइज दे रहे हैं. बिग बॉस के घर में जबरदस्त लड़ाई झगड़ों के बाद अब पॉजिटिविटी देखने को मिलेगी, क्योंकि सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे.

कपूर खानदान के क्रिसमस लंच पर पहली बार आलिया भी आईं नजर

बॉलीवुड में अक्सर सभी खास त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस के मौके पर भी बॉलीवुड के कई सितारे इस त्योहार का जश्न मनाते नजर आए. अक्षय कुमार, करीना कपूर से लेकर जाहन्वी कपूर और मौनी रॉय तक, सभी सितारों ने अलग-अलग अंदाज में इस फेस्टिवल को सेलेब्रेट किया. बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में शुमार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी क्रिसमस पर साथ में लंच किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement