Advertisement

FilmWrap: मोदी बायोपिक का पोस्टर लॉन्च, सोन च‍िड़‍िया का ट्रेलर भी आया

बॉलीवुड और टीवी जगत में क्या कुछ हुआ खास? जानिए छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक की बड़ी खबरें आज तक फिल्म रैप में.

मोदी बायोपिक का पोस्टर मोदी बायोपिक का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. विवेक ओबेरॉय नरेंद्र दामोदर दास मोदी के लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने काफी हद तक पीएम मोदी के लुक को मैच किया है. उनके पीछे राष्ट्रीय ध्वज लहराता नजर आ रहा है और फिल्म को पंचलाइन दी गई है- देशभक्ति ही मेरी शक्ति. फिल्म का पोस्टर 23 भाषाओं में लॉन्च किया गया है. जाहिर तौर पर 2019 चुनाव से पहले यह फिल्म मोदी के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है.

Advertisement

PM Narendra Modi: बायोपिक का पहला पोस्टर रिलीज, मोदी लुक में ऐसे दिखे विवेक ओबेरॉय

सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग खान कहा जाता है. उनके घर में काम करने वालों को रुतबा भी कम नहीं है. पहली बार इस बात का खुलासा दि कप‍िल शर्मा शो में सलमान खान के प‍िता सलीम खान ने किया. शो में उन्होंने अपने घर के अंदर के कई मजेदार किस्से साझा किए. एक जमाने में सलीम खान बॉलीवुड के बड़े राइटर्स में शुमार थे. सलीम खान, अपने तीनों बेटों के साथ कप‍िल शर्मा के शो पर पहुंचे. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर फैमिली तक कई मजेदार बातें साझा कीं.

सलमान के घर में कौन हैं गंगाराम, जिन्हें डांटने पर 6 महीने तक सलीम खान की पत्नी थीं नाराज

रणवीर स‍िंह की एक्शन ड्रामा फिल्म स‍िम्बा का जादू फैंस के स‍िर-चढ़कर बोल रहा है. जल्द ही फिल्म की एंट्री 200 करोड़ क्लब में होने वाली है. फैंस से मिले इस प्यार से रणवीर भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. फिल्म र‍िलीज के पहले द‍िन रणवीर फैंस के र‍िएक्शन को देखने के ल‍िए खुद डायरेक्टर रोह‍ित शेट्टी के साथ स‍िनेमाघर में पहुंचे थे. रिलीज के एक हफ्ते बाद भी रणवीर छिपकर थियेटर पहुंचे.

Advertisement

मास्क लगाकर स‍िम्बा का नाइट शो देखने पहुंचे रणवीर सिंह, ये थी वजह

अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म सोन च‍िड़‍िया का ट्रेलर र‍िलीज हो गया है. दो मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर में फिल्म की टैगलाइन 'बैरी बेईमान, बागी सावधान.' फिल्म की कहानी है चंबल और वहां के डकैतों की. ट्रेलर की शुरुआत होती है आशुतोष राणा की दमदार आवाज के साथ, जो डाकूओं को सरेंडर करने को कहते हैं. ट्रेलर में पुल‍िस और डाकुओं के बीच की जंग को द‍िखाया गया है.

Sonchiriya ट्रेलर र‍िव्यू: डायलॉग्स में पंच, जम सकता है सुशांत सिंह-मनोज बाजपेयी का रंग

सलमान खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्में 100 करोड़ से कम का बिजनेस नहीं करती. उनके भाई भी बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. लेकिन आज भी तीनों खान ब्रदर्स अपनी सैलरी पिता सलीम खान को ही देते हैं. कपिल शर्मा के शो में सलीम खान ने तीनों बेटों संग हिस्सा लिया. इस दौरान कपिल ने सलीम खान से पूछा कि क्या वे सच में बेटों को पॉकेट मनी देते हैं?

जेब खर्च के लिए अरबाज-सलमान-सोहेल में कौन छीनता है सलीम खान से रुपये?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement