Advertisement

FilmWrap: भारत आए थे इरफान, शादी के बाद PC बदलेंगी नाम

मनोरंजन जगत से जुड़ी दिन भर की सबसे बड़ी खबरों के लिए पढ़िए आज तक फिल्म रैप. जानिए क्या होगा शादी के बाद प्रियंका का नाम और कब लौटेंगे इरफान खान.

प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान (बाएं से दाएं) प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान (बाएं से दाएं)
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तैयारी जोरों पर चल रही है. निक जोनस वेड‍िंग के लिए भारत आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की तारीख 2 दिसंबर सामने आ रही है. लेक‍िन कपल की तरफ से किसी भी तारीख की ऑफ‍िश‍ियल डेट जारी नहीं हुई है. शादी से पहले प्र‍ियंका और न‍िक के लिए उनकी फिल्म द स्काई इज प‍िंक की टीम ने पार्टी रखी. पार्टी में इस बात का भी ह‍िंट दे द‍िया गया कि प्र‍ियंका शादी के बाद अपने नाम में न‍िक जोनस का नाम जोड़ने वाली हैं.

Advertisement

शादी के बाद ये होगा प्रियंका का नाम, एक्ट्रेस की टीम ने द‍िया ह‍िंट

बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट क्या कर रहे हैं ये बात तो जगजाह‍िर है. लेकिन घर से बेघर हो चुके कंटेस्टेंट कहां है? इस सवाल का जवाब अनूप जलोटा के पास है. दरअसल, प‍िछले द‍िनों अनूप जलोटा ने अपने घर पर ब‍िग बॉस से निकल चुके कंटेस्टेंट के लिए ड‍िनर पार्टी रखी. इस पार्टी में श‍िवाशीष और रोशमी नजर आए.

ब‍िग बॉस के Ex कंटेस्टेंट संग अनूप जलोटा की ड‍िनर डेट, PHOTOS

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह इन द‍िनों शादी का जश्न मना रहे हैं. शन‍िवार रात दीपवीर के लिए रणवीर की बहन र‍ित‍िका ने मुंबई के होटल हयात में ग्रैंड पार्टी रखी थी. इस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सामने आ गई हैं. पार्टी में रणवीर संग दीप‍िका ने डीजे फ्लोर पर जमकर डांस किया. सोशल मीड‍िया पर दीपवीर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दीप‍िका-रणवीर ने इस पार्टी के लिए खास ट्रेड‍िशनल लुक में नहीं पार्टी लुक में नजर आए.

Advertisement

वेडिंग पार्टी में दीपवीर, DJ फ्लोर पर पावर कपल ने किया जमकर डांस

भुवनेश्वर का स्थानीय संगठन कलिंग सेना ओडिशा में शाहरुख खान के आने का विरोध कर रहा है. 27 नवंबर को ओडिशा में होने वाले मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में किंग खान के आने से संगठन को आपत्ति है. इसे देखते हुए पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. पुलिस ने शनिवार को कहा कि कलिंग सेना की धमकी के बाद ओडिशा में शाहरुख खान के दौरे के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. कलिंग सेना ने शाहरुख के चेहरे पर स्याही फेंकने की धमकी दी है.

कलिंग सेना की धमकी के बाद बढ़ाई जाएगी शाहरुख खान की सुरक्षा

बॉलीवुड अभ‍िनेता इरफान खान इस समय लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं. उन्हें रेयर किस्म का कैंसर हुआ है. इरफान कई महीनों से अपने परिवार के साथ लंदन में हैं.  स्पॉट बॉय के अनुसार, इरफान निजी कारण से भारत आए थे. वे दो दिन के लिए आए और नासिक स्थ‍ित त्र्यम्बकेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा की. इरफान किस डेट में नासिक आए, इस बारे में फिलहाल कुछ पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन यह तय है कि 2 दिन की विजिट उन्होंने की थी. इसके बाद वे वापस इलाज के लिए लंदन चले गए.

Advertisement

इरफान आए थे भारत, त्र्यम्बकेश्वर में की थी भगवान शिव की पूजा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement