Advertisement

वायरल हुआ बिपाशा और करण सिंह का ये इंटीमेट वीडियो, 4 लाख लोगों ने देखा

ब‍िपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने फिर स्क्रीन शेयर की है. एक विज्ञापन के वीडियो में दोनों बोल्ड अंदाज में नजर आ रहे हैं.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

बॉलीवुड कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में मिलकर एक विज्ञापन शूट किया है. इसमें दोनों ने कई इंटीमेट सीन फिल्माए. बिपाशा ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया.

कैमरे से बचती दिखीं बिपाशा बसु, क्या करवाई है प्लास्टिक सर्जरी

बिपाशा और उनके एक्टर पति करण सिंह ग्रोवर एक बार फिर चर्चा में है. इस बार कारण है उनका हालिया वीडियो, जो एक विज्ञापन का है. इसमें करण जहां शर्टलेस नजर आए वहीं, बिपाशा भी बोल्ड अंदाज में दिखीं. बिपाशा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- हमारे देश में जो जनसंख्या के मामले में दुनिया में नंबर 2 है, सेक्स और कंडोम जैसे शब्द अभी भी टैबू बने हुए हैं. हम वास्तविकता को नहीं मानते. चलिए और बात करते हैं और पढ़ते हैं और सीखते हैं उन चीजों के बारे में जिनके सामान्य इस्तेमाल से बचाव संभव हो सकता है. कंडोम के जरिए आप परिवार नियोजन और सुरक्षित यौन संबंध बना सकते हैं. बिपाशा ने लिखा कि एक कपल के नाते हम इसमें भरोसा करते हैं और इसीलिए इसका एड कर रहे हैं.

Advertisement

 एक दूजे के हुए करण-बिपाशा, देखें शादी का एल्बम...

इस वीडियो में बिपाशा और करण अंतरंग होते नजर आए हैं. इसे करीब चार लाख लाइक मिले हैं. बता दें, 2015 में आई फिल्म 'एलोन' के सेट पर बिपाशा और करण दोस्त बने थे. एक साल डेटिंग के बाद अप्रैल 2016 में इन्होंने शादी कर ली. यह बिपाशा की पहली और करण की तीसरी शादी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement